fbpx

Success Quotes in Hindi सफलता पर अनमोल वचन

सफल और असफल लोगो में बहुत बड़ा अंतर नहीं होता है फर्क होता है तो बस सोच का आज हम आपको बतायेंगे Success Quotes in Hindi सफलता पर अनमोल प्रसंग

बस अंतर होता है तो केवल काम करने और सोचने के तरीके में जो लोग सही time पर सही निर्णय लेते है और काम को कुछ सकारात्मक सोच के साथ करते है उन्हें life में success मिलती है जो लोग असफल होते है वो लोग केवल दूसरों को जिम्मेदार मानते है.

अगर वास्तव में आपको अपनी लाइफ में बहुत बड़ी सफलता पानी है तो अपनी सोच और काम करने के तरीके थोड़े से बदल लीजिये जोकि में आपको इस लेख के जरिये बताने जा रह हूँ-

1 अगर आपको ज़िन्दगी में कुछ बड़ा पाना है तो काम के तरीके बदलो अपने इरादे नहीं.

2 अगर आपको हारने से डर लगता है तो जितने की इच्छा कभी मत रखना.

3 आप अपने वीते हुए कल पर ध्यान मत दो भविष्य के बारे में मत सोचो केवल अपने आप को पूरी तरह वर्तमान समय पर केंद्रित करो.

4 छोटी बड़ी सारी सफलताएं आपके “कर्म” की नींव पर आधारित होती है.

5 अपनी असफलताओं को खुद पर हावी मत होने दो बल्कि असफलताओं को ही अपनी सफलता की सीढी के रूप में इस्तेमाल करो.

6 असफलता में आप अकेले होते हो लेकिन सफलता में माँ-बाप रिश्तेदार भाई-बहन दोस्त सभी होते हैं|

7 असफलता केवल यह सिद्ध करती है कि आपने प्रयत्न पूरे मन से नहीं किया.

8 आत्मविश्वास सफलता का सबसे प्रमुख रहस्य है.

9 कामयाब आदमी की सिर्फ चमक लोगो को दिखाई देती है उसने अपने जीवन में कितने अँधेरे देखे यह कोई नहीं जनता है.

10 कुछ लोग सफलता के सपने देखते हैं जबकि सफल व्यक्ति जागते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं.

11 जिस आदमी ने अपने को वश में कर लिया है उसकी जीत को देवता भी हार में नहीं बदल सकते.

12 जीवन में सफलता का रहस्य हर आने वाले अवसर के लिए आपको तैयार रहना चाहिए.

13 जो लोग अकले चलते हैं वे बहुत शीघ्रता से आगे बढ़ते हैं.

14 दुनिया आपको मुफ्त में कुछ नहीं देती अतः सफलता का पकवान चखने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी.

15 यदि आप सफल होना चाहते हैं तो अपना ध्यान समस्या खोजने में नहीं समाधान खोजने में लगाइए.

16 Continue प्रयत्न करने वाले लोगों की गोद में सफलता स्वयं आकर बैठ जाती हैं.

17 वही सफल होता है, जिसका काम उसे लगातार आनन्द देता है.

18 सच्चा प्रयास किया कभी भी निष्फल नहीं होता है.

19 सफल व्यक्ति वही है जो सुबह उठकर पहले यह तय करता है कि आज उसे क्या-क्या काम करने है और रात तक वह उन सारे कामों को कई परेशानियों के बाद भी पूरा कर लेता है.

20 सफलता आपसे अत्यधिक परिश्रम चाहती है जिसके लिए तैयार रहे.

21 केवल सपनों से कुछ नहीं होता सफलता आपके प्रयासों से हासिल होती है.

22 हमें अपनी असफलताओं पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए सफलता के बारे में दूसरे बात करें तो ज्यादा अच्छा होता है.

Success Quotes in Hindi सफलता पर अनमोल प्रसंग, लोग आपसे आपकी असफलता के बारें में नहीं पूछते यह सवाल तो आपको अपने आप से पूछना होता है.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.