fbpx

व्यक्तित्व विकास कैसे करे – Personality Development Tips in Hindi

दोस्तों अपनी life में एक बात जर्रूर ध्यान रखे हमेशा मुस्कराते रहे क्यूकि ये personality development का सबसे बड़ा हिस्सा है लोग उसी के आस-पास उठना बैठना पसंद करते है जो व्यक्ति अपना माहौल अच्छा रखता है व्यक्तित्व विकास कैसे करे – Personality Development Tips in Hindi. हम लोग daily अपनी दुनिया में हर वक़्त कोई न कोई नई बात सीखते है या experience लेते है और हमें कई लोगो से मिलना होता है अपने आप को positive बनाये रखे जिससे आपको लाभ मिलेगा. Personal development जीवन मे सफलता पाने के लिए या popular बनने के लिए बहुत जर्रुरी है self improvement कीजिये, आपके साथ कुछ व्यक्तिगत विकास के लिए tips share कर रहा हूँ शायद आपको फायदा होगा.

व्यक्तित्व विकास कैसे करे – Personality Development Tips in Hindi

1: हमेशा मुस्कराते रहे मुस्कराहट बिखेरने वाले लोगो के सैकडो मित्र होते है कोई भी व्यक्ति उदास चेहरे के पास बैठ्ना पसंद नही करता है.

2: दुसरो से बातचीत करते time मे अपनी तकलीफों का रोना मत रोइए क्योकि लोग इस से आप के पास आने से हिचकिचाएगें वे यही समझेंगे कि उसके पास जाते ही बह अपनी तकलीफों को सुनना शुरू कर देता है.

3: अपने सामने वाले की तारीफ जी भर कर किजिए पर तारीफ इस तरह होना चाहिए कि उस व्यक्ति को ऐसा न लगे कि आप उसे मुर्ख बना रहे है.

4: बातचीत मे हमेशा सामने वाले को ज्यादा से ज्यादा बोलने का मौका दीजिए और आप यथासम्भव कम बोलिए ऐसा भी न करे कि आप बिल्कुल चुप रहें.

5: आप के कपडे का scene अच्छा हों तथा आपकी बातचीत मे किसी प्रकार से हलकापन न हो आप अपनी बात को गम्भीरता से कहने का प्रयत्‍न करे.

6: किसी भी अधिकारी या बड़े व्यक्ति से मिलते समय मन मे किसी प्रकार की हिचकिचाहट का अनुभव न किजिए अपने बात सरलता से और दृढतापूर्वक उस के सामने रखिए.

7: बार-बार अपनी गलती स्वीकार मत किजिए और बार बार क्षमा मांगना भी ठीक नही है.

8: आप अपने उपर क्रोध को हावी मत होने दिजिए यदि सामने वाला क्रोध करता है उसे सहन कर लिजिए केवल क्रोध को सहन करने के बाद ही वह पछताएगा और आप के प्रति उसका सम्मान जरुरत से ज्यादा बढ जाऐगा.

9: मित्र को या किसी को भी मिलते समय उसको उस के नाम से पुकारिऐ और उस से ऐसी बातचीत किजिए जो उस को रुचिकर हो.

10: हमेशा आप ऊची सोसाइटी मे रहिए अधिक लोगो की बजाये किसी एक अधिकारी के साथ आधे घंटे के लिए भी घूम लेंगे तो लोगो मे आप का सम्मान और प्रतिष्ठा बढ जाएगा.

11: हमेशा उची स्तर के लोगो से मित्रता रखिए, जो समाज के विभिन्‍न वर्गो से सम्बंधित हों.

12: आप यथासंभव कम से कम असत्य बोलिए क्योकि असत्य ज्यादा समय तक नही चलता हो सके तो झूठ बिलकुल न बोले.

13: अपने आपको हमेशा तरो ताज़ा रखिए क्योकि बीमार, सुस्त और यदि आप थके हुए लगेगें तो आप ज्यादा growth नही कर पाऐगे और न समाज मे ज्यादा popular हो सकेगें.

14: कभी भी हलके restorent या hotel मे ना बैठे चाहे एक week मे केवल एक बार ही एक कप चाय  लें परन्तु बड़े या अच्छे होटल में ले.

15: सडक पर खडे खडे कुछ खाने का प्रयत्न ना करे इसी प्रकार असभ्य भाषा का प्रयोग करते हुए साथियो के बीच भी न खाऐं तो ज्यादा उचित होगा.

16: आपके वस्त्र साफ हों स्वच्‍छ हो और आप के प्रकृति के अनुकूल हों लोगों को देख कर या उनके अनुकूल कपडे पहना आपकी personality के अनुकूल होगा.

17: साल मे एक बार अपने मित्रो उपहार अवश्य दें चाहे वह उपहार कम कीमत की ही क्यो न हो पर उपहार ऐसा होना चाहिए जो स्थाई हो जो उसके साथ रह सके.

18: अपनी स्मरण शक्ति प्रखर रखिए यथासंभव मित्रो व परिचितों के नाम याद रखिए.

19: इस बात का ध्यान रखिए कि आप की बातचीत से सामने वाला बिलकुल संतुस्ट होना चाहिए.

20: सामने वाला जिस प्रकार का या जिस रुची का व्यक्ति हो उसी के अनुरुप बातचीत करें.

ये व्यक्तित्व विकास कैसे करे – Personality Development Tips in Hindi, आपके जीवन में बदलाब अवशय लायेगे अगर आप इनको follow करेंगे तो देर किस बात की हो जाइए तैयार अभी से बहुत बहुत शुभकामनाए. धन्यवाद

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.