fbpx

Mahatma Gandhi के प्रेरणादायक विचार

भारत की आज़ादी में अहम भूमिका निभाने वाले ‘बापू’ जी जिन्होंने अपनी जान की चिंता किये बिना अंग्रेजो से लड़ते रहे Mahatma Gandhi Quotes in Hindi महात्मा गाँधी के प्रेरणादायक विचार.

जी हाँ हम बात कर रहे है मोहनदास करमचंद गांधी के बारे में, महात्मा गाँधी के संगर्ष करने के बाद 15 अगस्त सन् 1947 को हमारा देश आज़ाद हुआ था.

आज में यहाँ परम आदरणीय Mahatma Gandhi के अनमोल विचार का उल्लेख करने जा रहा हुँ कुछ quotes आपने पहले भी सुने और पढ़े होंगे मैंने कुछ और नए जोड़े है.

महात्मा गाँधी के वचन Mahatma Gandhi Quotes हिंदी में-

1 कोई भी आदमी अपने विचारों से निर्मित एक जीव है वह जो सोचता है वो वही बन जाता है.

2 अपने प्रयोजन में अधिक विश्वास रखने वाला व्यक्ति एक सूक्ष्म शरीर इतिहास के रुख को बदल सकता है.

3 हमेशा लोगो को अपने विचारों शब्दों और कर्म के पूर्ण सामंजस्य का लक्ष्य रखें, हमेशा अपने विचारों को pure करने का target रखें सब कुछ ठीक हो जायेगा.

4 अपनी आप का थोडा सा अभ्यास बहुत सारे लोगो के उपदेशों से बेहतर है.

5 अगर आप चाहते है दुनिया वैसी दिखे जैसा आप चाहते हो तो सबसे पहले खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं.

6 पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे फिर वो आप पर हँसेंगे फिर वो आप से लड़ेंगे और तब आप जीत जायेंगे ये आप अपनी जीवन में जर्रूर कर के दिखे.

7 अगर आप अपनी आप को आज़ाद समझते हो तो जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है.

8 आदमी का मौन सबसे शाशाक्त भाषण है धीरे-धीरे दुनिया आपको सुनेगी लेकिन आपको कुछ अलग करना होगा.

9 अपनी गलती को स्वीकारना झाड़ू लगाने के सामान है जो सतह को चमकदार और साफ़ कर देती है.

10 गर्व target को पाने के लिए किये गए प्रयत्न में निहित है ना कि उसे पाने में.

11 इस दुनिया में सत्य बिना जन समर्थन के भी खड़ा रहता है क्योंकि वह आत्मनिर्भर है.

12 सत्य कभी-कभी ऐसे कारण को क्षति नहीं पहुंचता जो उचित हो.

13 गांधी जी ने कहा है-मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है सत्य मेरा भगवान है अहिंसा उसे पाने का साधन.

14 Mahatma Gandhi ने कहा की मेरा जीवन मेरा सन्देश है.

15 ये बात हम सबको अपनी जीवन में उतरनी चाहिए जहाँ प्रेम है वहां जीवन है.

16 ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो.

17 हमे ये समझना चाहिए भगवान का कोई धर्म नहीं है वो सबके लिए एक है.

18 पाप से घृणा करो पापी से प्रेम करो.

19 अपनी आपको जानने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है स्वयं को दूसरे लोगो की सेवा में डुबो देना.

कैसे लगे आपको राष्ट्पिता महात्मा गाँधी जी के ज्ञान वर्धक विचार हमे कमेंट करके जरूर बताये और क्या सीखा आपने Mahatma Gandhi Quotes in Hindi महात्मा गाँधी के प्रेरणादायक विचार से, पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ whatsapp और फेसबुक पर share करे.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.