fbpx

Satisfaction Quotes संतोषजनक अनमोल विचार

Hello दोस्तों सभी पाठको को नमस्कार, आज इस लेख के जरिये कुछ ऐसे delightful विचार पेश करने जा रहा हुँ जिसे पढ़ कर आपका दिल खुश हो जायेगा और कही न कही आपके मन को बहुत शांति मिलेगी Satisfaction Quotes in Hindi संतोष पर अनमोल विचार.

आइए में जल्दी से आपको संतोष जनक विचारों से रूह बा रूह करता हुँ-

1-मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच समझ कर मागना क्योकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर तक रहता है.

2-कुछ लोग मशवरा तो खूब देते है “खुश रहा करो” कभी कभी वजह भी दे दिया करो.

3-कल एक इन्सान रोटी मांगकर ले गया और करोड़ों कि दुआयें दे गया ये पता ही नहीँ चला की वो गरीब  था की मैं गरीब हुँ.

4-गठरी बाँध बैठा है अनाड़ी साथ जो ले जाना था वो कमाया ही नहीं जी परोपकार करते रहे.

5-मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए.

6-आदमी के जिस घाव से खून नहीं निकलता दोस्तों समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है.

7-बचपन भी कमाल का था खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर आँख बिस्तर पर ही खुलती थी वो सब माँ का प्यार होता है.

8-खोए हुए हम खुद हैं और ढूंढते भगवान को हैं जी भगवन तो हमारे अंदर है हमेशा उनको याद रखो.

9-अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है की माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये हमेशा अपने गुस्से पर काबू रखो.

10-जिन्दगी तेरी भी अजब परिभाषा है सँवर गई तो जन्नत नहीं तो सिर्फ तमाशा है life में अपना कोई target बनाए रखे.

11-खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है.

12-अब तो ज़िंदगी भी विडियो गेम सी हो गयी है एक लैवल क्रॉस करो तो उससे अगला लैवल और भी मुश्किल आ जाता हैं संघर्ष ही जीवन है.

13-इतनी चाहत तो लाखो रु पाने की भी नही होती जितनी बचपन की तस्वीर देखकर बचपन में जाने की होती है.

14-हमेशा छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो क्योंकि इन्सान पहाड़ो से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है.

ये सब Satisfaction Quotes in Hindi संतोष पर अनमोल विचार आपको कैसा लगा कमेंट करके जर्रूर बताये, जिससे मेरा आत्म विस्वास बढ़ेगा और आगे की post और अच्छी लिख सकूगा. धन्यवाद

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.