fbpx

Motivational Thoughts in Hindi सफलता के प्रेरक विचार

हेलो फ्रेंड्स, हमेशा की तरह एक नई ऊर्जा के साथ हम लाये है आपके लिए Top 10 Motivational Thoughts in Hindi सफलता के लिए प्रेरक विचार.

अगर आपको success चाहिए तो इस पोस्ट को आखिर last तक जरूर पढ़े क्योंकि आज जिन points पर हम आपके साथ बात करने वाले है वो दुनिया के महान successful लोगो के द्वारा कहे गये है.

कुछ भी miss मत करना बहुत धीरे-धीरे और महसूस करके पढ़ना हम आपको विश्वास दिलाते है ये motivational thoughts आपको सफलता दिलाने में बहुत help करेंगे.

जो मोटिवेशनल थॉट्स इस आर्टिकल में आपके सामने आयेंगे, वो ऐसे world famous व्यक्तियों ने कहे है जिनके बारे में कोई भी संदेह नहीं है जो उन्होंने ने बोला है वो 100% सही है क्योंकि उसके पीछे उनकी life का शोध है.

दोस्तों, इसलिए हम आपको को एक advice करेंगे अपना mind बिलकुल फ्री कर ले जो भी कचरा या negative thinking है उससे बहार कर दे ताकि सही बात दिमाग के अंदर जा सके और आपको सुपर सक्सेसफुल बनाने में मदद करे.

चलिये, अब देर न करते हुये start करते है है best motivatinal thoughts on success हमने पूरी कोशिश की है एक दम सरल भाषा में लिखने की साथ ही साथ English में भी ट्रांसलेट किया है.

Best Motivational Thoughts on Success in Hindi

1) हमेशा ध्यान रखें कि आपका अपना संकल्प सफलता के लिए किसी भी अन्य बातो से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है जरूरी होता हैअब्राहम लिंकन

In English: Always bear in mind that your own resolution to success is more important than any other one thing – Abraham Lincoln

2) असफलताओं से सफलता का विकास, सफलता के लिए 2 सबसे पक्के पत्थर के कदम निराशा और असफलता होते है – डेल कार्नेगी

In English: Develop success from failures. Discouragement and failure are two of the surest stepping stones to success – Dale Carnegie

3) सफल व्यक्ति बनने की कोशिश ना करे बल्कि एक मूल्यवान व्यक्ति बनने की कोशिश करे – अल्बर्ट आइंस्टीन

In English: Try not to become a person of success, but rather try to become a person of value – Albert Einstein

4) विफलता एक मसाला की तरह है जो कि सफलता का स्वाद देता है – ट्रूमैन कपौट

In English: Failure is the condiment that gives success its flavor – Truman Capote

5) सफलता की अपनी प्रतिभा होती है इसकी तुलना में और अधिक कुछ भी नहीं है जो आप अच्छे से कर सके – हेनरी डब्ल्यू लॉन्गफेलो

In English: The talent of success is nothing more than doing what you can do, well – Henry W. Longfellow

6) कई लोग जीवन में विफल होते है वो ये नहीं समझते है कि वो success के कितने पास है और वो कोशिश करना छोड़ देते – थॉमस ए एडीसन

In English: Many of life’s failures are people who did not realize how close they were to success when they gave up – Thomas A. Edison

7) सफलता एक विज्ञान है अगर आपके पास अपनी शर्त है तो आपको परिणाम मिलता है – ऑस्कर वाइल्ड

In English: Success is a science; if you have the conditions, you get the result – Oscar Wilde

8) क्रिया किसी भी सफलता के लिए मूलभूत कुंजी है – पाब्लो पिकासो

In English: Action is the foundation key to all success – Pablo Picasso

9) सफलता success उन्ही को मिलती है जो इसके प्रति busy रहते है उसके बारे में सोचते रहते है – हेनरी डेविड थोरेऔ

In English: Success usually comes to those who are too busy to be looking for it – Henry David Thoreau

10) सफलता failure के fail होने से उसके उत्साह की हानि से बचाता है – विंस्टन चर्चिल

In English: Success is walking from failure to failure with no loss of enthusiasm – Winston Churchill

मित्रो, कमेंट करके जरूर बताये कैसे लगे आपको 10 Motivational Thoughts in Hindi सफलता के लिए प्रेरक विचार.

अगर आपने अभी तक सक्सेसइनहिंदीडॉटकॉम का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है तो अभी subscribe करे बिलकुल फ्री में.

4 thoughts on “Motivational Thoughts in Hindi सफलता के प्रेरक विचार”

  1. Bahut hi motivate karne wale vichar aapne share kiye hain bahut hi achhe hain..meri taraf se aapko bahut2 ..dhanyawad..mujhe isse bahut achha feel hota
    hai

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.