हैलो दोस्तों, सभी readers को मेरा नमस्कार में मनोज शुक्ला आज ‘सक्सेस इन हिंदी’ SIH पर अपनी पहली पोस्ट लेकर हाजिर हूँ आज में आपके साथ बात करूँगा बिजनेस शुरू करने के आसान उपाय.
आज ‘सक्सेस इन हिंदी‘ उन सभी के लिए एक शानदार लेख लेकर आया है, जो अपना बिजनेस खड़ा करने के बारे में सोच रहे हैं हम आपको इस लेख के माध्यम से हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बातें बताएंगे, जिससे कि आपका बिजनेस फलने-फूलने लगेगा.
भारत में ज्यादातर लोग बिजनेस करना चाहते हैं, लेकिन सुझावों के आभाव के कारण वह या तो उसे टालने लगते हैं, या फिर हार मान लेते हैं और कहते हैं कि बिजनेस हमारे बस की बात नहीं है लेकिन सक्सेस इन हिंदी आज आपको बताएगा कि आप अपना बिजनेस कैसे खड़ा कर सकते हैं और क्या हैं बिजनेस खड़ा करने के आसान उपाय। तो आइए जानते हैं.
1. आप जो भी करना चाहते हैं उसके लिए आपके अंदर जुनून हो:
कई बार देखा गया है कि लोग अक्सर बातें करते हैं कि हमें बिजनेस करना है लेकिन वह ख्याली पुलाव तो पकाते रहते हैं, लेकिन वो उसके प्रति उतने गंभीर नहीं दिखते ऐसे में किसी भी बिजनेस को खड़ा करने के लिए आपके अंदर जुनून होना अति आवश्यक है अगर आपके अंदर कुछ कर गुजरने का जुनून नहीं है, तो यह आपके बिजनेस के लिए घातक सिद्ध हो सकता है.
लेकिन अगर आप वाकई कुछ करना चाहते हैं, उसे पाने की चाहत है तो आप निश्चित तौर पर अपने बिजनेस सफल बना सकते हैं जरूरी नहीं है कि आपको पहली ही बार में सफलता मिल जाएगी, लेकिन आपको तब तक कोशिश जारी रखनी होगी जब तक कि आप सफल ना हो जाएं अब्राहम लिंकन के ज्यादातर प्रयास विफल रहे, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी.
2. छोटे-छोटे कदम उठाएं:
जरूरी नहीं है कि आप सीधा आखिरी सीढ़ी पर ही पैर रखें हालांकि ऐसे सफल लोग भी देखे गए हैं, जिन्होंने अपना सब-कुछ बेच कर 6 महीने या फिर साल भर में कामयाब हो गए हों लेकिन यह बहुत ही कम केसेस में होता है रिस्क किसी भी बिजनेस के लिए जरूरी है, लेकिन इस बात का ख्याल रहे कि हम कितना रिस्क ले रहे हैं जरूरी है कि शुरुआत में आप छोटे रिस्क ही लें और ज्यादा जल्दबाजी ना दिखाएं.
3. दूसरों से सीखें:
बिजनेस में अक्सर हमें दूसरे लोगों से सीख लेनी चाहिए हम जो बिजनेस खड़ा करने वाले हैं, उससे जुड़े लोगों के बारे में जानें, पढ़ें और जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश करें कि उसने यह कैसे किया जरूरी हो तो कुछ साल ऐसे लोगों के साथ काम भी करें, क्योंकि इससे आपको सभी बारिकियों के बारे में पता चलेगा और आपको हर चीज के बारे में जानकारी मिल जाएगी आप उससे यह भी सीख सकते हैं, कि वह कहां गलती कर रहा है और आप उसे कैसे सुधार सकते हैं इससे आपको आपके बिजनेस के दौरान आसानी होगी.
4. अच्छी प्लानिंग करें:
किसी भी बिजनेस के लिए एक प्लान होना बेहद ही जरूरी है हर चीज प्लानिंग से होगी तो आपको सब पता रहेगा कि आप किस दिशा में जा रहे हैं इसके लिए जरूरी है कि आपके दिमाग में बिजनेस के लिए सटीक और ठोस प्लानिंग हो प्लांनिग से हर चीज व्यवस्थित रहती है और जो आज बिजनेस के क्षेत्र में काफी आगे निकल गए हैं उनसे भी सीख लेने की कोशिश करे, उनके बारे में हर खबर को पढ़ें इससे आपको उनसे जुड़ी हर बात पता चलेगी और उनसे प्रेरणा लेकर अपनी प्लानिंग ठीक तरीके से कर पाएंगे.
5. दूर की सोचें:
बिजनेस करते वक्त हमेशा हमें बड़ा और दूर की सोचनी चाहिए क्योंकि हर बिजनेस शुरुआत से ही आपको मुनाफा नहीं देता, बिजनेस से मुनाफा निकलने में थोड़ा समय लगता है, ऐसे में अगर आप यह सोचेंगे कि मुझे बिजनेस से फौरन मुनाफा मिलना शुरू हो जाए तो यह आपकी भूल साबित हो सकती है इसलिए आपको धैर्य बनाए रखना चाहिए और बिजनेस को खड़ा और विस्तृत होने का समय देना चाहिए.
तो अगर आप इन तरीकों से चलेंगे तो निश्चित तौर पर अपना खुद का बिजनेस खड़ा कर पाएंगे और साथ ही एक कामयाब बिजनेसमैन जरूर बन पाएंगे, तो इन सुझावों को अपनाइए और सफलता की तरफ कदम बढ़ाएं.
ये पोस्ट बिजनेस शुरू करने के आसान उपाय, आपको कैसी लगी मुझे कमेंट करके जरूर बताये ताकि मुझे और अच्छा लिखने में हेल्प मिले.
5 Comments
Ravi Kumar
(February 15, 2017 - 12:09 pm)Nice Article, Isme Aapne Business Start Karne Walo Ke Liye Bahut Achha Suggetion diya hai.
Vipin Lambha
(February 15, 2017 - 8:26 pm)Thanks @Ravi.
Gagandeep Singh
(February 17, 2017 - 10:28 pm)Good
Vipin Lambha
(February 17, 2017 - 10:39 pm)Thanks @Gagandeep for your appreciation!
tarun pal
(December 13, 2017 - 2:36 am)v very nice sir