आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की habits of successful people ऐसा क्या करते है की वो इतने सफल कैसे होते है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सारे भृम मिट जायेंगे की सफल लोग की क्या आदते होती है.
हैलो दोस्तों कैसे हैं आप? हमें उम्मीद है कि आप सब अच्छे से होंगे दोस्तों Success In Hindi एक बार फिर से हाजिर है एक नए विषय के साथ जो सीधा आपसे जुड़ा होता है.
दोस्तों हर कोई अपनी जिंदगी में सफलता के मुकाम को हासिल करना चाहता है लेकिन उन्हें इस चीज का बिल्कुल भी इल्म नहीं होता कि वो कैसे सफल इनसान बन सकते हैं वो सोचते रहते हैं कि वह यार वो कैसे इतना कामयाब हो गया.
यार, अनिल अंबानी या मुकेश अंबानी ने ऐसा क्या किया जो इतने सफल हो गए तो ये सब सोचना छोड़िए और जानिए कि ये सफल लोग आखिर ऐसा करते हैं कि कामयाबी इनके कदम चूमती है.
तो आज हम आपको बताएंगे कि हर सफल आदमी की वो आदतें जो बनाती हैं उन्हें सफल.
तो आइए जानते हैं उन्हीं आदतों के बारे में जो सफलतम लोगो के अंदर होती है-
सुबह जल्दी उठें
जितने भी सफल लोगों के बारे में आप जानेंगे या पढ़ेंगे तो आपने उनके बारे में एक बात जरूर सुनी होगी कि वह हमेशा जल्दी उठते हैं, जल्दी उठना सफलता कि सबसे बड़ी कुंजी मानी जाती है.
Morning Habits for Success and Productivity सफलता के लिए सुबह की आदतें
सफल लोगो की आदतों में यह आदत सबसे ऊपर रहती है सुबह जल्दी उठने से उनका दिन हमेशा बड़ा होता है जिससे उनके पास किसी काम को करने के लिए अतिरिक्त समय मिल जाता है.
जल्दी उठने के लिए जरूरी है कि आप रात को जल्दी सोएं रात को 10 बजे सोने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है इसलिए आप भी अपनी जिंदगी में इन दोनों आदतों को डाल लीजिए रिजल्ट्स आपके सामने होगा.
पढ़ने की आदत डालना
हर सफल आदमी में एक आदत होती है कि वह लगातार पढ़ता रहता है “जो पढता है वो ही बढ़ता है” अब आप सोचेंगे कि ग्रैजुएट तो हो गए हैं अब क्या पढ़ें तो हम आपको बता दें आप कुछ भी पढ़ें.
(जैसे अगर आपको किसी की संजीवनी पढ़ना अच्छा लगता है, तो आप वो पढ़ें, अगर आपको क्रिकेट पसंद है तो उसके बारे में पढ़ें) इससे आपको नई-नई चीजों के बारे में जानने को मिलेगा और आपनी जानकारी और बढ़ेगी.
हो सकता है लगातार पढ़ना आपको कुछ बोरिंग भी लगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि खिलाड़ी को भी अच्छा खेलना आता है इसके बावजूद भी वह लगातार अभ्यास करता है क्योंकि अभयास से उसकी तकनीक और मजबूत होती है.
इसलिए अगर आप लगातार पढ़ेंगे तो आप भी महसूस करेंगे कि आपमें पहले के मुकाबले ज्यादा बदलाव आए हैं जो कि आपके लिए अच्छे हैं इसलिए सामान्य व्यक्ति से अलग नजर आना है तो आज ही से कुछ न कुछ पढ़ना शुरू कर दें.
मौके के इंतजार में ना बैठे रहें
अक्सर लोग कहते हैं कि अगर मुझे मौका मिलता तो मैं भी ऐसा कर सकता था या फिर मुझे मौका ही नहीं मिला वरना मैं भी आज सचिन तेंदुलकर होता लेकिन आप कब तक मौके के इंतजार में बैठे रहेंगे.
मौका कभी खुद चलकर आपके पास नहीं आएगा बल्कि मौका आपको बनाना होगा, कभी भी अपने काम को करने के लिए कोई खास मौका मत देखिए अगर आपको लगता है की यह काम अभी करना जरूरी है तो उसे अभी करिए उसे टालने की कोशिश मत करिए.
ऐसे कई लोग होते हैं जो किसी काम को करने के लिए सही मौके का इंतजार करते हैं उस मौके के इंतजार में वे खुद को ही धोखा देने की कोशिश करते हैं मौके का बहाना बनाने वाले लोग खुद अपनी नाकामी को ‘मौका न मिल पाने का बहाना’ बनाकर छुपाते हैं.
इसलिए आप बहाना मत बनाइए और खुद मौका बनाइए, आपको जरूर सफलता मिलेगी.
अपने भविष्य की तैयारी करें
हर कोई चाहता है कि उसका भविष्य अच्छा हो लेकिन सिर्फ कहने या फिर सोचने से ही भविष्य अच्छा नहीं हो जाएगा बल्कि इसके लिए आपको करके दिखाना होगा.
आपको अपने भविष्य की अच्छी रणनीति तैयार करनी होगी इस दुनिया में ऐसे बहुत कम लोग होते है जो अपने भविष्य की रणनीति तैयार करते हैं एक सामान्य व एक खास व्यक्ति में यह बड़ा अंतर होता है, सामान्य व्यक्ति कभी भी अपनी जिंदगी में कोई फ्यूचर प्लानिंग नहीं करता और कुछ सालो में वह देखता है की उसकी जिंदगी में भटकाव आ चुका है.
वहीं सफल लोगों को इसमें महारत हासिल होती है वो अपने भविष्य की तैयारी करते हैं और फिर जी–जान से अपना भविष्य संवारने में लग जाते हैं आप भी खुद को सफल लोगों की तरह बनाएं.
खुद को रखें फिट
आपने जितने भी सफल व्यक्तियों को देखा होगा, वो सब ही बिल्कुल फिट और स्वस्थय होंगे ऐसा इसलिए होता है क्योंकि Health is Wealth वो सब अपनी सेहत और शरीर का पूरा ख्याल रखते हैं.
एक इन्सान के लिए फिट व स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है जो ‘फिट’ नहीं है वह ‘हिट’ नहीं है बिना स्वस्थ रहे आप कुछ भी बड़ा हासिल नहीं कर सकते आपकी सफलता के पीछे आपके स्वास्थ्य का अहम किरदार होता है.
एक स्वस्थ शरीर से आप ज्यादा काम करा सकते हैं अगर आप ज्यादा काम करेंगे तो लोग आपको अच्छा कहेंगे और आप सबकी नजरों में खास स्थान बना लेंगे सफल लोग अपने स्वास्थ्य को सबसे अधिक प्राथमिकता देते हैं इसलिए जरूरी है कि आप भी अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दें और स्वस्थ रहें.
तो दोस्तों हमें उम्मीद है कि अब आप ये बिल्कुल नहीं कहेंगे कि यार सफल इन्सान क्या करते हैं अगर आपको भी सफल बनना है तो आज से ही, बल्कि अभी से ही इन आदतों को ढाल लें और सफलता की सीढ़ी चढ़ने लगें.
आज के लिए बस इतना ही सक्सेस इन हिंदी फिर हाजिर होगा एक नए विषय के साथ जो आपसे जुड़ा होगा. तब तक के लिए नमस्कार
5 Comments
Ankur Rathi
(April 7, 2017 - 8:24 pm)Keep up the good work
Vipin Lambha
(April 8, 2017 - 11:15 pm)Thanks @Ankur for your appriciation!
Mubashshir Hussain
(May 4, 2017 - 1:35 pm)Thank you sir…bohat shaandar!
Vipin Lambha
(May 10, 2017 - 12:14 pm)Thanks @Mubashshir!
Rohit maurya
(March 3, 2018 - 5:37 pm)nice artical sir bhut helpful hai sbke liye isi artical ki trah maine bhi ek artical likha hai plzzz padhe aur share kre.
http://www.tecinfohindi.com/2018/03/Habbitofsuccessfulperson.html