दोस्तों, इस आर्टिकल में आपको हमे बताएँगे कैसे आप आमिर बन पाएंगे, कैसे आप बहुत ज्यादा पैसे वाले बन सकते है एक करोड़पति बनकर जो आपने सपने देखे है वो कैसे पुरे करेंगे हम आपको करोड़पति बनने का मंत्र बताएँगे.
नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप? हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी लोग बहुत अच्छे से होंगे.
आज सक्सेस इन हिंदी आपसे जुड़ा एक और ऐसा विषय लाया है जो सीधा आपसे संबंध रखता है. आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपको करोड़पति बनना है तो आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा.
अक्सर लोगों को कहते सुना गया है कि काश मेरे पास भी ढेर सारा पैसा होता, काश मैं करोड़पति होता लेकिन दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि ये काश हटेगा कैसे?
अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं कि आप इस काश को कैसे हटा सकते हैं और बन सकते हैं करोड़पति.
आइए जानते हैं कि करोड़पति बनने के लिए आपको किन बातों का रखना होगा खास ख्याल.
बिजनेस जरूरी है
अगर आपको करोड़पति बनना है, तो जरूरी है कि आप खुद का बिजनेस करें. आप खुद ही सोचें कि हमारे देश में जितने भी करोड़पति हैं उनमें से कितने नौकरी करने के बाद ऐसा करने में कामयाबी पाई है. शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा.
बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए पढ़े: भारत में एक स्टार्टअप कैसे शुरू करे
लेकिन जब आप बिजनेसमैन की बात करेंगे, तो हर दूसरा शख्स करोड़पति निकलेगा. फिर चाहे वह हमारे देश का सबसे अमीर शख्स अनिस अंबानी हो या फिर मुकेश अंबानी. दोनों ही बिजनेमैन हैं और दोनों के पास काफी पैसा है. इसलिए जरूरी है कि अगर आप बड़ा सोचते हैं तो बिजनेस करने कू जरूर सोचें.
सही जगह करें निवेश
करोड़पति बनने की सोच रहे हैं, तो पैसे बचाने की नहीं बल्कि निवेश करने की सोचें. साथ ही इसकी भी कोशिश करें कि आपका पैसा अलग-अलग निवेश हो.
क्योंकि एक जगब पैसे निवेश करने से हो सकता है कि आपका पैसा डूब जाए. लेकिन अगर आप पैसों को अलग-अलग निवेश करेंगे तो आपको कहीं ना कहीं से मुनाफा जरूर होगा.
आपको बाता दें कि निवेश करने से आपको टैक्स में भी छूट मिल जाती है और आपका खर्च कम हो जाता है.
सोशम मीडिया को बनाएं जरिया
भले ही लोग सोशल मीडिया को सिर्फ मौज-मस्ती के लिए ही मानते हों, लेकिन सोशल मीडिया किसी भी चीज की मार्केटिंग का सबसे आसान और बढ़िया तरीका है.
सोशल मीडिया के जरिए आप कहीं भी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं. अपने बिजनेस के प्रचार के लिए आप फेसबुक, ट्विटर, आदि का सहारा ले सकते हैं और इनकी मदद से अपने प्रोडक्ट को चुनिंदा दिनों में ही दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचा सकते हैं.
तो सोशल मीडिया को सिर्फ हंसी-मजाक के लिए नहीं, बल्कि अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए भी उपयोग करें.
सफल लोगों के बारे में पढ़ें
आप जो बनना चाहते हैं, उसके लिए जरूरी है कि आप उस विषय से जुड़े लोगों के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा कर लें.
जैसे कि आप उन सभी लोगों के बारे में हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बातें जान लें. इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि उस शख्स ने कहां गलती की या फिर उसने ऐसा कौन सा काम किया जिसके बाद वह इस कदर सफल हो गया.
ये जरूर पढ़े: जैक मा और अलीबाबा की स्टोरी
उदाहरण के तौर पर अगर आप मुकेश अंबानी के बारे में पढ़ेंगे तो आपको पता चलेगा कि कैसे उन्होंने सफलता पाई और कैसे उन्होंने अपने व्यापार को आगे बढ़ाया. इससे आपको अपने बिजनेस के लिए बहुत सी जानकारियां मिल जाएंगी.
किसी भी लुभावने झांसे में ना आएं
कई बार देखा जाता है कि लोग जल्द पैसा कमाने के लिए लुभावने विज्ञापनों या फिर किसी ऐसे शख्स के संपर्क में आ जाते हैं जो उनका नाजायज फाएदा उठाता है.
ये विज्ञापन और ऐसे लोग सिर्फ आपसे पैसे हड़पने के प्रयास में रहते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप ऐसे किसी भी विज्ञापन के झांसे में ना आएं.
उदाहरण के तौर कई बार रेल्वे स्टेशन या बस स्टॉप पर कुछ ऐसे पर्चे छपे होते हैं, जिनपर लिखा होता है कि हमसे मिलें और हम आपको जल्द कर देंगे मालामाल.
लेकिन आपको ऐसे किसी भी शख्स से दूर रहने की जरूरत होती है, क्योंकि वह आपके साथ ठगी के अलावा और कुछ नहीं करेगा.
तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही, हमें उम्मीद है कि आपको हमारा ये लेख काफी पसंद आया होगा और यह लेख के माध्यम से करोड़पति बनने के आसान उपायों के बारे में जान गए होंगे.
लेकिन आपको मेहनत भी जरूर करनी होगी. क्योंकि मेहनत ही सफलता की कुंजी है.
आज के लिए बस इतना ही, हम फिर से आपसे रूबरू होंगे एक नए विषय के साथ, जिसका ताल्लुक आपसे होगा. तब तक के लिए धन्यवाद.
5 Comments
HindIndia
(March 19, 2017 - 11:16 pm)बहुत ही बढ़िया article है ….. ऐसे ही लिखते रहिये और मार्गदर्शन करते रहिये ….. शेयर करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 🙂 🙂
Vipin Lambha
(March 20, 2017 - 7:53 am)Thanks for your Supprot @HindIndia.
Pramod Kumar
(November 26, 2017 - 9:09 pm)Good article
Sanjay jaiswal
(February 17, 2018 - 3:02 am)Apka msg Bahut acha hai mai bhi networking business karna chahta hu thank so good your plan
Toshif
(July 17, 2018 - 8:09 am)Super