आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कैसे आप कम time में एक बड़ी success कैसे प्राप्त कर सकते है, आज आपको पता चल जायेगा success का shortcut.
नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप? Success In Hindi में आपका स्वागत है.
हमेशा की तरह सक्सेस इन हिंदी आपके लिए एक बार फिर से एक ऐसा विषय लेकर हाजिर है जिसका ताल्लुक सीधा आपसे है.
आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि काश मैं सफल इन्सान होता, काश सफलता मेरे कदमों पर होती या फिर काश मैं भी बहुत जल्दी सफल हो जाऊं Success in Short Time.
आज किसी के पास ज्यादा समय नहीं है और हर इन्सान जल्दी से जल्दी सफलता की सीढ़ी चढ़ना चाहता है इस लिहाज से आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपको जल्दी सफलता की सीढ़ी चढ़नी है तो आपको किन बातों का रखना होगा ध्यान.
तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी बातें हैं जो आपको पलक झपकते ही सफल इंसान बना देंगी-
अकेले चलना सीखें
महात्मा गांधी की एक बात तो आपको याद ही होगी, ”अकेला चला था, लोग मिलते गए और कारवां निकल पड़ा”.
अगर आपको भी सफल होना है तो आपको अपनी जिंदगी में हमेशा अकेले चलाना होगा आपको अपने लक्ष्य, अपने रास्ते खुद ही तय करने होंगे अपने विचारों को, अपनी सोच को लोगों तक अकेले ही पहुंचाना होगा.
अकेले चलने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है जो साथ में रहने से आप कभी नहीं सीख सकते अगर कोई समस्या आती है तो उससे कैसे निपटें, समस्या का समाधान कैसे निकलेगा ये सब आपको बखूबी पता चल जाएगा.
कोई भी व्यक्ति जो हमेशा भीड़ के साथ चलता है, वह कभी भी अपने फैसले खुद नहीं ले पाता वह दूसरों की सलाह पर निर्भर रहने लगता है.
जब तक आप अपने दिल की नहीं सुनोगे आप अपने लक्ष्य से हमेशा दूर ही रहोगे आप अपने आस–पास मौजूद लोगों से राय ले सकते हैं उनकी सलाह को मान सकते हैं पर उन्हें फॉलो मत करें.
जब आप किसी दूसरों की बातों को स्वीकार करने लग जाते हैं तो आपका अपना मोटिवेशन खत्म हो जाता है आप उन्हें तभी फॉलो करें जब आपको लगता हो की ये सलाह मेरे लिए फाएदेमंद साबित हो सकती है.
लक्ष्य के लिए तैयार हो योजना
किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए योजना का होना अतिआवश्यक होता है.
उदाहरण के तौर पर, ”जब भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप खेलने के लिए जाना होता है तो, टीम पहले उसकी योजना तैयार करती है कि कैसे कौन सा खिलाड़ी किस रोल में अहम होगा या फिर हमें किस टीम के खिलाफ कैसे खेलना है या फिर विरोधी टीम की क्या कमजोरी या क्या मजबूती है”.
ये जरूर पढ़े – How to Create a To Do List कैसे बनाये काम की लिस्ट
इससे आपको हर चीज का अंदाजा लग जाता है इसलिए सफलता के लिए यह बहुत जरुरी है की आप अपने लक्ष्य की पूरी तैयारी कर लें और फिर अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए जी–जान से जुट जाएं.
आपका जो भी लक्ष्य है उसे पाने के लिए आप एक निश्चित समय बना लें और यह तय कर लें की आपको उस समय तक अपने लक्ष्य को पा लेना है अगर आपका लक्ष्य बड़ा है तो उसे आप कई छोटे–छोटे भागो में बांट सकते हैं.
सफलता के रास्ते में कभी लड़े नहीं
लोग अक्सर दूसरों को बढ़ते हुए नहीं देख सकते और ऐसे में वो किसी भी सफल इंसान को गिराने, या फिर उसे पीछे ले जाने की भरपूर कोशिश करते हैं.
जब भी कोई भी इन्सान अपने दम पर सफलता की सीढ़ियां चढ़ता है तो उसे गिराने वाले बहुत लोगों का जन्म हो जाता है मानव स्वभाव ऐसा होता है कि वह किसी भी सफल होते हुए व्यक्ति को उस सफलता से दूर करने की सोचता है.
किसी भी बड़े कार्य या लक्ष्य को शुरुआत में कई नकारात्मक बातें सुनने को मिलतीं हैं आपको भी शुरुआत में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ सकतीं हैं.
आपको कई लोग आपके लक्ष्यों से भटका सकते हैं आपको गुमराह करने की सोच सकते हैं आपको इन सबसे सावधान रहने की जरूरत होती है अगर कोई आपको और आपके बर्ताव को पसंद नहीं करता तो यह समझ लें की वह व्यक्ति आपसे जलन करता है.
यह भी संभव है कि कई लोग आपको डिगाने का प्रयास करें और आपकी आलोचना कर सकते हैं पर आपको उनकी बातों को नजर अंदाज करना होगा और आपको अपने लक्ष्य की ओर ध्यान देना होगा.
तो दोस्तों हमें पूरा यकीन है कि इन बातों को अपनाकर बेहद ही कम समय में सफलता की सीढ़ियां चढ़ लेंगे.
हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा आज का विषय जरूर पसंद आया होगा आज के लिए बस इतना ही, हम फिर से आपसे रूबरू होंगे एक नए विषय के साथ तब तक के लिए हमें इजाजत दीजिए. धन्यवाद
4 Comments
Ravi Kumar
(March 25, 2017 - 10:00 am)Aapne Bahut Hi Useful Post Share Ki, Isse Palan Har Ek Insan Ko Karni Chahiye
Vipin Lambha
(March 25, 2017 - 7:48 pm)Thanks @Ravi for your appriciation!
Neeraj
(July 24, 2017 - 11:17 am)nice article
Nazrul Islam
(May 26, 2018 - 12:15 am)Really such an awesome article
Every blogger should read this and share this post.
Thanks for the shared with us.