fbpx

इन 5 तरीको से जीवन में समय का महत्व समझिये – Importance of Time in Life

हम अपनी लाइफ में बहुत busy होते है यहाँ तक की अपने लिए time नहीं निकल पाते है अपनी सेहत के लिए अपने परिवार के लिए और अपने रिश्तों के लिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की टाइम का कितना इम्पोर्टेंस होता है हमारी life में. इन 5 तरीको से जीवन में समय का महत्व समझिये – Importance of Time in Life in Hindi.

हैलो दस्तों, कैसे हैं आप? हमें उम्मीद है कि आप सब लोग अच्छे होंगे… दोस्तों सक्सेस इन हिंदी रोजाना आपके लिए नये विषय लेकर आता है जिसका संबंध सीधा आपसे होता है. हर बार की तरह Success In Hindi एक बार फिर से लेकर आया है एक ऐसा विषय, जिसे पढ़कर आपके अंदर कुछ करने का जुनून मिलेगा या फिर आप इससे कुछ नया सीख पाएंगे.

हम आपको बता दें कि हमारा आज का विषय है कि खुद को समय देना कितना और क्यों जरूरी है, ज़िंदगी कुदरत द्वारा दिया हुआ अनमोल तोहफा है, और हम इस तोहफे को रिश्तों के धागों में पिरों कर एक खूबसूरत ज़िंदगी का निर्माण करते हैं.

लेकिन इस व्यस्तता भरी ज़िंदगी की वजह से रिश्तों में कड़वाहट आ रही है जिसकी वजह से हर किसी की ज़िंदगी उलझ रही है ऐसे में जरूरी है की मंथन करें, खुद को समझने की कोशिश करें और ये तभी संभव है जब हम व्यस्तता भरी ज़िंदगी से  कुछ पल खुद के लिए भी निकालें.

अगर खुद के लिए आप समय नहीं निकाल पाते हैं, तो खुद को महसूस होगा की अपकी ज़िंदगी में कई सारी समस्याएं आ चुकी हैं, जिनका आपको अंदाजा भी नहीं था, नतीजन आप तनाव का शिकार हो सकते हैं, आप खुद की ज़िंदगी में एक खालीपन सा महसूस करेंगे.

इसलिए इससे बचने का तरीका है की आप खुद के लिए समय निकालें आइए आपको बताते हैं कि खुद को समय देने के क्या फायदे हो सकते हैं.

1. रिश्तों की अहमियत

आजकल की फास्ट ज़िंदगी में हर कोई सीमित दायरों में बंधा जा रहा है और उसकी ज़िंदगी इन्हीं दायरों में सिमट कर रह जाती है हर रिश्तों की दरकरार होती है कि हम एक दूसरें को समझें, और ऐसा बर्ताव करें जैसा हम चाहते हैं.

लेकिन हम भागम-भाग भरी ज़िदगी से समय नहीं निकाल पाते हैं, और रिश्तें उलझने लगते हैं ऐसे में खुद को समय दें, उन रिश्तों को समय दें जिसके बिना आपकी जिंदगी अधूरी है.

2. लाइफ की प्लानिंग कर सकतें हैं

लाइफ बिना plan की वैसी ही है, जैसे कि बिना ब्रेक की कार और बिना ब्रेक की कार चलाने पर निश्चित ही दुर्घटना होती, ठीक लाइफ के साथ भी ऐसा ही है.

इसलिए life का हर फैसला प्लानिंग के साथ करें, life planning करने की बेस्ट तरीका है एकांत में खुद के साथ रहना अगर आप खुद के साथ टाइम बिताते हैं तो आप आसानी से अपनी जिंदगी बना सकते हैं.

3. खुद को सही ढंग से समझना

हम दुनिया की भीड़ में खुद को खो देते हैं, हमें क्या चाहिए, ज़िंदगी हमसे क्या चाहती है पैसे कमाने की होड़ में हम समझ ही नहीं पाते हैं, ऐसे में जरूरी होता है की चिंतन करें, खुद को समझें और यह आप एकांत समय में कर सकते है क्योंकि तब आप खुद के साथ होते हो.

4. लाइफ में सही निर्णय लेना

अक्सर एक फैसला ज़िंदगी को बदल देता है, चाहे वो सही हो या गलत हो अगर फैसला सही हो तो ज़िंदगी संवर जाती है, अगर गलत हो तो ज़िंदगी बिखर जाती है.

ये भी पढ़े: 7 तरीके Positive Life जीने के

अगर फैसला आप अपने थके हुए माइंड से लेंगे तो आप सही डिसीजन नहीं ले पाएंगे इसलिए ऐसे मौके पर आप सही डिसीजन तभी ले सकते हैं, जब आप खुद के साथ होते हो और खुद से शांति से बात कर रहे होते हो.

5. सुकून और शांति का मिलना

भागदौड़ भरी ज़िंदगी हमें थका देती है रोज एक जैसी दिनचर्या हमारी ज़िंदगी को नीरस बना देती है ऐसे में हम सुकून ढूंढते हैं, शांति के कुछ पल ढूंढते हैं ऐसे में जरूरी होता है कि आप खुद के साथ समय गुजारें, ऐसा कीमती समय जो सिर्फ आपके खुद के लिए हो जहां आपको सुकून और शांति मिलें.

तो दोस्तों हमें उम्मीद है कि आप इन बातों पर ध्यान देंगे और अपनी जिंदगी को खुशहाल बनाएंगे, ज़िंदगी को समय देना उतना ही जरूरी है, जितना की ज़िंदगी जीने के लिए सांसों की जरूरत होती है.

तो आज के लिए बस इतना ही हम एक बार फिर से आपके सामने हाजिर होंगे एक ऐसे विषय के साथ जिसका ताल्लुक सीधा आपसे होगा. तब तक के लिए नमस्कार हँसते रहे मुस्कुराते रहे.

2 thoughts on “इन 5 तरीको से जीवन में समय का महत्व समझिये – Importance of Time in Life”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.