fbpx

Network Marketing बिजनेस कैसे करें – इसमें करियर कैसे बनाएं

इस दुनिया में बहुत सारे लोग अपना business शुरू करना चाहते है अपना काम करना चाहते है किन्तु बहुत लोगो के सामने एक समस्या आती है वो है जरुरत के अनुसार पैसे का ना होना, किन्तु आज का हमारा विषय है Network Marketing बिजनेस कैसे करें – इसमें करियर कैसे बनाएं, नेटवर्किंग मार्केटिंग में सफलता कैसे प्राप्त करें, नेटवर्क मार्केटिंग में पैसे कैसे कमाए जाते हैं, नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य क्या है… इसके लिए बहुत ज्यादा पैसो की आवश्यकता नहीं होती है.

नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप? हमें उम्मीद है कि आप सब अच्छे से होंगे Success In Hindi में आपका स्वागत है, हमेशा की तरह हम आपके लिए एक और विषय लेकर आए हैं, जो सीधा आपसे जुड़ा है.

Network Marketing बिजनेस कैसे करें

आज हम आपको बताएंगे कि आप मार्केटिंग में अपना व्यापार कैसे शुरू करें. Networking Marketing – नेटवर्क मार्केटिंग का एकमात्र ऐसा बिजनेस है जो कम लागत से शुरू होता है, जिसके लिए ना तो कोई लंबा सेट-अप लगाने की जरूरत होती है इसके साथ ही इस बिजनेस मे समय की कोई पाबंदी नही होती है.

तो आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में जो आपके लिए इस बिजनेस को शुरू करने में सहायक होंगे-

Website वेबसाइट बनाएं

नेटवर्क मार्केटिंग के बिजनेस को बढ़ाने के लिए सबसे पहले एक वेबसाइट तैयार करें जिसमें अपनी कंपनी की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी अपलोड करें, जरूरी है कि आप समय-समय पर प्रोग्राम आयोजित करते रहें, जिसे अपनी वेबसाइट मे अपलोड करें. इसके अलावा सोशल नेटवर्किंग साइटों का भी इस्तेमाल कर सकतें है, और यूट्युब पर भी आयोजित किए गए प्रोग्राम की वीडियो बनाकर डाल सकतें हैं. Network Marketing बिजनेस कैसे करें.

ये भी पढ़े: कैसे बने करोड़पति Millionaire Tips in Hindi

इन सब तरीके से आपको अपने काम की सारी जानकारी तो रहेगी ही, साथ ही आपके लिए इस बिजनेस को करने में और लोगो तक अपना message देने में आसानी भी होगी.

अपने प्रोडक्ट की कीमत तय करें

Networking Marketing बिजनेस के लिए जरूरी है कि आप सबसे पहले जो प्रोडक्ट अपनी कंपनी में शामिल किया है, उसके लिए सबसे पहले अपने उस प्रोडक्ट का खुदरा मुल्य निर्धारित करें आपको मार्किट किस रेट पर sell करना है. इसके साथ ही अपना कमीशन भी वाजिद रखें इसके अलावा नेटवर्क मार्केटिंग मे स्थान बनाएं रखने के लिए जरूरी विज्ञापन तैयार करने की क्योंकि विज्ञापन ही एक ऐसा माध्यम है जिसे आपके प्रोडक्ट को अच्छा प्रमोशन मिल सकता है. Network Marketing बिजनेस कैसे करें.

पहले अपना प्रोडक्ट खुद इस्तेमाल करें

एक सफल नेटवर्क मार्केटर के लिए यह जरूरी है कि सबसे पहले वो खुद प्रोडक्ट को इस्तेमाल करें और उस प्रोडक्ट के प्रति उसके विचार एक समान होना चाहिए.

पने प्रोडक्ट को इस्तेमाल करें, उसको समझे इसके बिना आप नेटवर्क मार्केटिंग के इस बिजनेस में सफल नहीं हो सकते हैं, मान लीजिए की आपने किसी प्रोडक्ट को किसी कस्टमर को दिखाया, तो समझे लें कि वो कस्टमर उस प्रोडक्ट के बारे में आपसे पूछेगा कि आपने भी इसको इस्तेमाल किया है ना?

ये भी पढ़े: सफल बिजनेसमैन कैसे बने

अगर आप कहेंगे नहीं तो आपका कस्टमर समझ जाएगा कि जब आप ही इसको इस्तेमाल नहीं कर रहे तो फिर में क्यों करूं, वो एक अच्छे प्रोडक्ट को गलत समझ लेगा और आपसे वो प्रोडक्ट नहीं लेगा और इस तरह से आपका बिज़नेस डूब सकता है. Network Marketing बिजनेस कैसे करें.

अपने कस्टमर्स को ही बिज़नेस में लाएं

कई लोग हैं जो सिर्फ लंबे स्तर पर सिर्फ कस्टमर्स बनाने में ही व्यस्त हो जाते हैं और वो बिजनेस को भूल जाते हैं. तरीका ये है की आपको पहले कस्टमर्स बनाने होंगे, फिर उनको भी मौका देना है 80% लोगों के द्वारा नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आने के बाद उसे छोड़ दिया जाता है, इसकी वजह होती है वो इसमें मेहनत नहीं कर रहा है.

कुछ ही लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को अच्छे से समझ पाते हैं और उनके द्वारा खुद के नियम बनाए जाते हैं अंत में एक ही सलाह देना चाहते है या तो आप नेटवर्किंग न करे और यदि करे तो उसे पुरे दिल और दिमाग से करे उसमे पूरा रम जाएं अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आप इस बिज़नेस को गलत ठहराएंगे और लोगो को गलत जानकारी देंगे.

10 Leadership Skills and Qualities

हमें उम्मीद है कि इन तरीकों से आपको आपके नेटवर्क मार्केटिंग के बिजनेस में सफलता जरूर मिलेगी, लेकिन जैसा कि हम आपको हर लेक में बताते हैं कि सफलता के लिए जरूरी है कि आप अपने बिजनेस में कितना ध्यान दे रहे हैं, या फिर आप उसके लिए कितने गंभीर हैं. जरूरी है कि आप अपने बिजनेस पर ध्यान दें और उसे प्रति सजग रहें और हां दोस्तों आपका बिजनेस तभी सफल हो सकता है, जब आप पूरी मेहनत के साथ इस पर काम करेंगे, तो आज के लिए बस इतना ही.

दोस्तों, आपको हमारी पोस्ट Network Marketing बिजनेस कैसे करें, की जानकारी कैसी लगती है हमे कमेंट के जरिये जरूर बताये, ताकि हम आपके लिए और बेहतर कर सके… हमे आपकी reply का इंतेजार रहेगा.

हम आपसे फिर से रूबरू होंगे एक नए विषय के साथ जिसका ताल्लुक आपसे होगा.तब तक के लिए धन्यवाद!

33 thoughts on “Network Marketing बिजनेस कैसे करें – इसमें करियर कैसे बनाएं”

  1. Sir me bhi network marketing karta hun lekin muje Abhi bahut problem aa rahi h money ko lekar halaki mene 2017 me 30000 repay kamaye Abhi take lekin pese kharche bahut ho gaya h aaj mujse retailing karne me bhi problem aa rahi h
    Please sir Kuch solution dijiye
    Aaj mere senior bhi mujse naraj h kyonki mene itna income karke bhi Koi achievement Nhi liya

    Reply
    • @Santosh, Sabse pahle to me aapko ek ki advice dena chahata hu aap ne apne upline se contact kare or unke saath baatchit karke solution nikale… ya phir apne networing business me ye samjhne ki kosish kare ki… aap aisa kya nahi kar pa rahe jo dusre karke success le rahe hai agar aapne ye figure out kar liya ki kaha dikkat hai to aapko solution mil hi jayega. Best of Luck!

      Reply
  2. good evening sir, sir mai av one month sy networking market mai join kya hai or iski saari plan v smjh lya hai pr plz sir mujhey advice dy ki mai kaisey guest ko aproes kru or unhy business k lye ready kru

    Reply
    • Hello @Aditya, Sabse pahle aap apne Guest ki ek list banaye uske baat unse baat kare… or unse time le milne ke liye or us time ko likhkar rakhe. But jaise-jaise jiska time milta rahe unse baat karke apne plan ke bare me bateye… yahi sabse saral tarika hai!

      Reply
  3. sir m khud ki network marketing company start karna chahta hu to uske liye kaha se kaise start kiya jaye mlm ka software aur company ka registresion kaha kaise karwana padega start karne me kitni cost lag jayegi

    Reply
  4. Hi
    Mere pass ek product ki achhi knowledge hai . Main uss product ko lekar apni network marketing company start karna chahta hu. Wo product har ghar me hai ya log usse kharid rhe hai.
    Network marketing company ka registration & licence jo bhi hai kha aur kaise milega plz reply me.
    Thanks

    Reply
  5. नमस्कार सर,
    मैं अपनी स्वयं की नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी बनाना चाहता हूँ इसके लिए मुझे पूरा प्लान बताये और आप इसमें किस प्रकार की सर्विस दे सकते हों यह भी बताये

    Reply
  6. Sir mai apna khid ka new mlm businesses start karna chahta hu. Es ke liye mujhe kon kon se documents ki jarurat padegi aur konsa short wear ki jarurat padegi.

    Reply
  7. hlw, sir main akansha gupta. already ek netwarking business kr rhi hun.main ise bhut unchai tk le jana chahti hun.sir mujheutna achha se bolna nhi ata h . main isme mehnat pura kr rhi hun.ek leg meri bhut achhi kam kr rhi h par ek weak h, jiske karan mujhe utna benifit nhi mil rha h. agar aap help karenge to main bhut age pahunh paungi. mujhe apke sujhau bhut achha laga.iske liye bhut bhut dhanyabad.

    Reply
  8. Sir I have a plan to open a networking business but still confusion about choice of good quality products plz suggest how to get products from where?

    Reply
  9. Main auto spare parts ki field main network marketing karna chahta hu. toh me kaise startup karu. mere pas khud ka product nhi ha

    Reply
  10. Sir hmm bhi apna network marketing business khud ka karna chahte hai iske liye hme kya karna hoga sabse pahle

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.