fbpx

कैसे करे Jio Phone की बुकिंग

नमस्कार दोस्तों, सक्सेस इन हिंदी में आपका स्वागत है इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कैसे आप Jio Phone 4G मोबाइल की प्री बुकिंग कर सकते है व कब से होगी जिओ फोन की प्री बुकिंग, 21 जुलाई को रिलायंस जिओ के मालिक मुकेश अंबानी ने रिलायंस के 40 साल पुरे होने की खुशी में Jio Phone 4G Mobile की लॉन्चिंग की और साथ ही कहा ये फोन भारतीयों के लिए जीरो रुपए में मिलेगा यानी बिल्कुल फ्री में दिया जायेगा.

kaise kare jio phone 4g mobile pre booking

Reliance AGM 2017 में अंबानी परिवार ने एक कार्यक्रम आयोजित कराया जिसमे Jio को लेकर कई ऐलान किये गए किन्तु सबसे बड़ी घोषणा जिओ फोन को लेकर हुई जब खुद मुकेश अंबानी ने कहा “आज मुझे यह घोषणा करने में बहुत खुशी हो रही है कि जिओ फोन एक प्रभावी मूल्य के लिए सभी भारतीयों के लिए उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 0 रहेगी”.

JioPhone: मुकेश अंबानी का ऐलान JioPhone 4G Mobile फ्री में मिलेगा

Jio फोन 4G मोबाइल के लिए अलग से कई ऑफर की भी शुरुआत की गयी, जो किसी भी ग्राहक के लिए बड़ी खुशी की बात है अंबानी ने जिओ फोन ग्राहकों के लिए और क्या-क्या ऑफर की लॉन्चिंग की है.

मुकेश अंबानी ने AGM 2017 में दुनिया का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किया गया इसे भारत का इंटेलिजेंट स्मार्ट जियो फोन बताया आइये जानते है जियो फोन की खासियत-

1 – Jio Phone पर अनलिमिटेड 4G डाटा दिया जायेगा.
2 – Jio Phone को टीवी केबल बनाया.
3 – Jio Phone में सभी वॉयस कॉल मुफ्त रहेगी.
4 – 15 अगस्त से Jio Phone का ट्रायल होगा 24 अगस्त से प्री बुकिंग शुरू होगी.
5 – 1500 रुपए सिक्योरिटी जमा करानी होगी जो 3 साल के बाद रिफंड हो जाएगी.

अब जानते है कैसे करे Jio Phone 4G Mobile की प्री बुकिंग-

जैसे हमने आपको बताया है 15 अगस्त को Jio फोन का ट्रायल होगा जबकी 24 अगस्त 2017 को Jio फोन 4G मोबाइल की प्री बुकिंग स्टार्ट होगी, उसके लिए आपको क्या करना होगा ये हम आपको कुछ स्टेप में बताने जा रहे है.

1 – Jio Phone की बुकिंग 24 अगस्त 2017 से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से होगी.
2 – Jio फोन की डिलीवरी सितम्बर के पहले सप्ताह से होना शुरू हो जाएँगी.
3 – ग्राहक Jio फोन की प्री ऑनलाइन बुकिंग My Jio App से कर सकते है.
4 – जो ग्राहक ऑफलाइन प्री बुकिंग करना चाहते है वो Jio के स्टोर पर जाकर कर सकते है.

रजिस्ट्रेशन 24 अगस्त शाम 5:30 बजे से शुरू होंगे, रजिस्ट्रेशन MyJio App से कराए जा सकते हैं जिसके लिए आपके आधार कार्ड की जरुरत होगी.

रिलायंस Jio का Jio-Fi जो एक वायरलेस राऊटर है इसके अंदर 2300 mAh की बैटरी है जो 6 घंटे लगातार बैकअप देती है इस डिवाइस से आप एक साथ 32 डिवाइस जैसे (स्मार्टफोन, लैपटॉप, टेबलेट आदि) कनेक्ट कर सकते है अमेज़न से अभी खरीदे…

जिओ फोन की प्री-बुकिंग कॉस्ट

Jio फोन बुक करने के लिए 1500 रुपए की रिफंडेबल, वन-टाइम और सिक्योरिटी डिपोजिट करनी होगी जो कि डिलीवरी के समय ली जाएगी.

36 महीनो के बाद जियो फोन यूजर, जियो फोन वापस करके अपने 1500 रुपए का सिक्योरिटी डिपोजिट वापस पा सकता है.

अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे पूछ सकते है…

 

45 thoughts on “कैसे करे Jio Phone की बुकिंग”

    • रजिस्ट्रेशन 24 अगस्त शाम 5 बजे से शुरू होंगे, रजिस्ट्रेशन MyJio app और Jio.com वेबसाइट से कराए जा सकते हैं.

      Reply
    • @Sakram, MyJio App को अपने मोबाइल में Install करके उसके बाद रजिस्ट्रेशन करे

      Reply
    • sabse pahle My Jio App ko apne mobile me Install karke, Uske baad My Jio App ko open kare Pre-Booking par click kare or Apna Mobile number or delivery Address bhare. es tarah se aapka Jio phone book ho jayega.

      Reply
  1. सर, 3 वर्ष के अन्तर्गत अगर मोबाईल खराब हो जाए तो क्या करना होगा

    Reply
    • भूपेंद्र, मोबाइल वापस करने पर ही आपको आपके 1500 रुपए रिफंड होंगे अगर इस बीच मोबाइल ख़राब होता है तो उसकी जिम्मेदारी आपकी होगी… वैसे अभी ऐसी कोई भी जानकारी Jio की और से नहीं आई है.

      Reply
  2. Sir Maine jio phone book karaya hai lekin usme mobile number aur pincode hi dala hai aur 500 rupya deposit kar diya hai to mobile kaise milega

    Reply
  3. maine booking kiya mujhe message bhi mila aur mera 500 account se kata ab main is phone ko recive kesha karu aur unhe kay dikhau

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.