fbpx

पं जवाहरलाल नेहरु के अनमोल विचार Jawaharlal Nehru Quotes in Hindi

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका सक्सेस इन हिंदी के मंच पर इस पोस्ट में हम आपको भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के अनमोल विचारों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्हें पढ़कर आप अपने जीवन में जरूर उतारें यह हमारा मानना है आपको जरूर लाभ मिलेगा, क्योंकि पंडित जवाहरलाल नेहरु जी ने जिस समय भारत का नेतृत्व किया था उस समय प्रधानमंत्री पद पर कार्य करना बेहद कठिन था इसलिए उनके अनुभव के कारण उनके विचार इतने प्रेरणादायक और मोटिवेशनल हैं.

 jawaharlal nehru ke anmol vichar

भारत के पहले प्रधानमंत्री के साथ-साथ वह एक बेहद ही सूझबूझ से भरे हुए इंसान थे उन्होंने हमेशा देश हित के लिए कार्य किया और अपने विचारों से लोगों को बहुत प्रभावित किया. आज भी उनके विचार हमें बहुत प्रभावित करते हैं कठिन परिस्थितियों में भी हमें एक नई तरीके की उर्जा प्रदान करते हैं जिन्हे सुनकर या पढ़कर काम को करने की एक अलग से शक्ति मिलती है.

ये भी पढ़ें: डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रेरणादायक अनमोल विचार

पंडित नेहरु जी के कोट्स शुरू करने से पहले आइए आपको उनके बारे में कुछ रोचक जानकारी बताना चाहते हैं. पंडित नेहरु जी का जन्म 14 नवंबर 1889 में हुआ था. 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक भारत के पहले प्रधानमंत्री के पद पर कार्यरत रहे थे. उनकी मृत्यु 27 मई 1964 को प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए हुई थी.

आइए अब आपको जवाहरलाल नेहरू के अनमोल विचारों के बारे में बताने जा रहे हैं-

1- मनुष्य की नागरिकता देश की सेवा में निहित है.

2- पंडित नेहरु जी कहते थे संस्कृति मन और आत्मा का विस्तार है.

3- पंडित जी कहते थे, कार्य के प्रभावी होने के लिए उसे स्पष्ट लक्ष्य की तरह निर्देशित किया जाना चाहिए.

4- ध्यान दीजिए बेहद ही महत्वपूर्ण बात बताई है, संकट के समय हर छोटी चीज मायने रखती है.

5- तथ्य तो तथ्य ही रहते हैं वह आपके नापसंद करने से वह गायब नहीं हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Time Quotes in Hindi समय पर अनमोल विचार

6- पंडित जी का कहना था, महान कार्य और छोटे लोग साथ-साथ नहीं चल सकते.

7- अज्ञानता (किसी भी जानकारी का कम होना) किसी भी बदलाव से हमेशा डरती है.

8- हमें अपने जीवन में थोड़ा विनम्र रहना चाहिए हमें यह सोचना चाहिए कि शायद सत्य पूर्ण रूप से हमारे साथ नहीं है.

9- पंडित जवाहरलाल नेहरु जी कहते थे, हमारे अंदर सबसे बड़ी कमी यह होती है कि हम चीजों के बारे में बात ज्यादा करते हैं और काम कम करते हैं.

10- संस्कृति का मतलब दिमाग और आत्मा का विस्तार करना होता है.

11- प्रकिर्या इतनी प्रभावशाली होनी चाहिए जिससे साफ-साफ अंत का अनुमान लगाया जा सके.

12- अधिक सावधानी बरतने की नीति भी एक सबसे बड़ा जोखिम होती है.

13- किसी को भी असफलता तभी मिलती है जब अपने आदर्शों और लक्ष्य वह सिद्धांतों को भूल जाता हैं.

14- जब तक मैं खुद में आश्वस्त हूँ कि किया गया काम सही काम है तब तक मुझे संतुष्टि रहती है.

ये भी पढ़ें: APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi अब्दुल कलाम के प्रेरणादायक विचार

15- संकट और परेशानियां जब भी आती हैं तो कम से कम उस समय एक फायदा होता है कि वह हमें सोचने पर मजबूर कर देती हैं.

16- लोकतंत्र अच्छा है मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि बाकी सभी व्यवस्थाएं और बुरी हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=ZsAfgJjZx9Y

दोस्तों, आपको पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के विचार कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं. यदि आपका कोई सवाल है तो भी कमेंट करें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ WhatsApp पर शेयर करना बिल्कुल ना भूलें. धन्यवाद

1 thought on “पं जवाहरलाल नेहरु के अनमोल विचार Jawaharlal Nehru Quotes in Hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.