नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका सक्सेस इन हिंदी के मंच पर… इस पोस्ट में हम आपको भारत के पहले गृहमंत्री और उप-प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के अनमोल विचारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके विचार इतने प्रेरक हैं पढ़ने के बाद आपके अंदर अपने देश के लिए कुछ करने की जिज्ञासा पैदा जरूर होगी.
सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को नडियाद गुजरात में हुआ था उनके पिता एक किसान थे, सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपनी बैरिस्टर की पढ़ाई लंदन जाकर पूरी की उसके बाद वह अहमदाबाद वकालत करने लगे जहां पर महात्मा गांधी के विचारों से बहुत प्रेरित हुए और भारत की स्वतंत्रता के आंदोलन में भाग लिया.
ये भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी के प्रेरणादायक विचार
तो चलिए अब देर ना करते हुए आपको सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रेरक विचारों के बारे में बताने जा रहे हैं-
1- सरदार वल्लभ भाई पटेल की एक ही इच्छा थी भारत एक अच्छा उत्पादक देश बने हमारे देश में कोई भी भूखा ना रहे कोई भी अन्न के लिए आंसू न बहाए.
2- किसी भी इंसान की अच्छाई उसके मार्ग में बाधक बनती है इसीलिए उसे अपनी आंखों को क्रोध से लाल होने देना चाहिए और अन्याय का मजबूत हाथों से सामना करना चाहिए.
3- सरदार वल्लभ भाई पटेल जी कहते थे चर्चित से कहो भारत को बचाने से पहले इंग्लैंड को बचाएं.
4- शक्ति के अभाव में विश्वास किसी भी काम का नहीं है परंतु विश्वास और शक्ति दोनों किसी महान काम को करने के लिए जरूरी होती हैं.
5- सरदार वल्लभ भाई पटेल कहते थे अक्सर जब मैं बच्चों के साथ होता हूं तो उनके साथ हंसी मजाक करता हूं जब तक किसी भी इंसान के अंदर बच्चों वाली आदतें रहती हैं, जब तक वह अंधकारमई छाया से दूर रहता है.
6- यदि किन्ही कारणों से हमारी करोड़ों की दौलत चली जाए या फिर हमारा पूरा जीवन बलिदान हो जाए तो भी हमें ईश्वर में विश्वास और उसके सत्य पर विश्वास रख कर खुश रहना चाहिए.
7- कोई भी अधिकार मनुष्य को तब तक अंधा बनाए रखता है जब तक मनुष्य उस अधिकार को प्राप्त करने हेतु मूल्य न चुका दें.
8- आत्मा को कोई भी गोली या कोई भी लाठी नहीं मार सकती दिल के अंदर इस आत्मा को कोई हथियार नहीं छू सकता.
9- जब कोई परेशानी से भरा समय आता है तो उसमें कायर बहाना ढूंढते हैं जबकि बहादुर व्यक्ति रास्ता खोजता है.
10- कायरता का बोझ पड़ोसियों पर रहता है अतः हमें मजबूत बनना चाहिए क्योंकि इससे हमारे पड़ोसियों का काम आसान हो जाता है.
ये भी पढ़ें: डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रेरणादायक अनमोल विचार
11- कोशिश करना प्रयत्न करना हमारा फर्ज होता है अगर हम अपने फर्ज को पूरा ना करें तो हम ईश्वर के गुनहगार बनते हैं.
12- सरदार वल्लभभाई पटेल अपने विचारों के माध्यम से बताते थे, गरीबों की सेवा करना ईश्वर की सेवा करना होता है.
13- जितना भी दुख किसी के भाग्य में लिखा होता है वह उसे भोगना ही पड़ता है उसके अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है हमें इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए.
दोस्तों, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रेरणादायक विचार आपको कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही साथ इस पोस्ट को अपने WhatsApp नेटवर्क में शेयर करना ना भूलें. धन्यवाद
3 Comments
Khushboo Kumari
(January 4, 2018 - 7:04 pm)ये एक अच्छा पोस्ट है। इसमें सरदार पटेल के अनमोल विचारों को व्यक्त किया गया है। बहुत ही प्रेरणादायक विचार हैं।
Vipin Lambha
(January 16, 2018 - 12:27 am)Thanks @Khushboo for your comment
Yogendra Singh
(January 20, 2018 - 5:33 pm)Vichar achchhe lage.