यदि आप भी अपने ब्रांड प्रमोशन के बारे में सोच रहे हैं. कैसे अपनी कंपनी, सर्विस या प्रोडक्ट की ब्रांडिंग करें तो आप निचिंत रहे हम आपको बताएँगे.
इस स्टोरी में आपको जानने को मिलेगा, किस तरह के Customized Items के जरिये आप अपने ब्रांड की मार्केटिंग कर सकतें हैं.
जैसा की आपने देखा होगा बहुत सारी कंपनी फेस्टिवल के मौके पर बहुत सारे आइटम्स अपने ब्रांड के नाम से प्रिंट करके लोगो को गिफ्ट करती हैं.
जिससे वो अपने स्टाफ, कस्टमर को गिफ्ट भी कर देती हैं और साथ ही साथ अपनी ब्रांडिंग भी कर लेती हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहला Customized Gift आता हैं T-Shirts जिसे आप अपनी ब्रांडिंग करा के लोगो को गिफ्ट कर सकतें हैं.
Coffee MUG एक बढ़िया ऑप्शन होता हैं Customized Gift बाँटने के लिए, जिसे भी आप गिफ्ट करेंगे वो हमेशा MUG का इस्तेमाल करेगा, और आपके ब्रांड की मार्केटिंग फ्री में होगी.
Customized वाटर बोतल भी Gift कर सकतें हैं, जोकि एक बढ़िया आइटम होता हैं लोग लगातार पानी के लिए इस्तेमाल करेंगे.
यदि आपका थोड़ा सा बजट अच्छा हैं तो आप Bagpack को भी Customized कराके गिफ्ट कर सकतें हैं, जिससे आपकी बहुत अच्छी मार्केटिंग होगी.
हमारी कंपनी Printing के सभी Item की पुरे भारत में सप्लाई करती हैं वो भी बड़े उचित रेट पर, साथ ही आपको होम डिलीवरी की सुविधा भी देती हैं. मतलब घर बैठे सामान आ जायेगा.
इन सभी Customized Items का आर्डर देने के लिए अभी दिए WhatsApp बटन पर क्लिक करें. और अपना आर्डर कन्फर्म करें.