बिज़नेस Idea (क्या है और क्यों)

आपको दो चीजें ध्यान रखनी है... आपका बिजनेस आइडिया क्या है और क्यों इसे करना चाहिए. यदि आपने यह दोनों चीजें समझ ली तो आपको बिजनेस शुरू करने में आसानी हो जाएगी.

Market Research करे

मार्किट रिसर्च कैसे करते है जिस लोकेशन में आपको बिज़नेस करना है. क्या पहले से वह कोई उस तरह का बिज़नेस कर रहा है. कितने दिनों से कर रहा हैं, आप उसमें कितना अच्छा कर सकते हैं.

Make a Business Plan

प्लान बनाइए आपको कौनसा काम करना है कब करना है, हो सके तो अपने बिजनेस प्लान को एक पेपर पर लिख लीजिए क्योंकि दिमाग में जब बहुत सारी चीजें आती हैं तो हम भूलने लगते है.

Budget बजट सेट करें

बिजनेस शुरू करने से पहले आप बजट सेट जरूर करें, अभी आपके पास कितना पैसा है और कितना आप अपने बिजनेस में लगाएंगे यदि आपके पास पर्याप्त पैसा है तो फिर कोई परेशानी वाली बात नहीं है.

एक अच्छी टीम की जरुरत होगी

पुरानी कहावत है अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता, यह कहावत बिल्कुल ठीक है यदि आप बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको एक अच्छी टीम की जरूरत होगी. इसीलिए आप एक अच्छी टीम बनाएं.

Make it Legal बिज़नेस का कानूनी ढांचा तैयार करे

सबसे पहले यह जानकारी इकठ्ठा कीजिए कि कैसे आप अपनी कंपनी को अपने स्टार्टअप को सरकार के यहाँ रजिस्टर करा सकते हैं.

Focus on Sales बिक्री पर ध्यान दें

जब आप कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो आप शुरुआती दौर में अपने प्रोडक्ट की सेल पर अपनी सर्विस की सेल पर ध्यान दें क्योंकि आपको पैसा वहीं से आना है.

अमेज़न Nike Shoes पर दे रहा है 80% की छूट, अभी आर्डर बुक करे...

यदि आपको इसी तरह की बिज़नेस से जुडी जानकारी के बारे में कुछ अधिक जानकारी लेनी है तो आप हमारी वेबसाइट Visit कर सकते है, नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.