मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को निधन हो गया है. वो 58 साल के थे. दिल का दौरा पड़ने के बाद उभर नहीं पाए.

राजू श्रीवास्तव ने अपने लिए दो काल्पनिक किरदार गढ़े हुए थे- गजोधर और संकटा... ये दोनों ही किरदार उनकी हास्य कला में चार चांद लगा देते थे.

लेकिन उनकी कुछ कॉमिक लाइन ऐसी हैं, जो उन्हें हमेशा अपने फैंस के बीच जीवित रखेगी 

तुम जो सफेद साड़ी पे लाल बिंदी लगाती है, कसम से एकदम एम्बुलेंस लगती हो...

गब्बर से सांबा ने पूछा कि ये तम्बाकु खाने इतने ऊंचे पहाड़ पे क्यों जाते हो? तो गब्बर बोला- क्योंकि ऊंचे लोग, ऊंची पसंद.

कुछ लोग अपने बच्चों के नाम फिल्मों पे रखते हैं, जैसे- चांदनी या बॉबी. मैंने कहा- कोयला, कांटे रखो.

कार्डियक अरेस्ट के बाद राजू श्रीवास्तव के दिमाग पर भी इसका असर हुआ, जिसकी वजह से उनका ब्रेन डैमेज हो गया था. 

22 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

सीखिए  WhatsApp Marketing  कैसे करते है,  नीचे दिए बटन पर क्लिक करें