यदि आप ये नहीं जानते है की Stock Market में पैसा कैसे डूब जाता है और हमे पता भी नहीं चलता है, तो चलिए हम आपको बताते है.

जब हम मेहनत नहीं करते है और हम Shortcut की तलाश में रहतें हैं, इस कारन से पैसा डूबने के ज्यादातर चांस रहते है.

हम अपने Losses को जल्दी कट नहीं करते हैं, यदि हम इंट्राडे ट्रेडिंग करते है तो हमे अपना स्टॉप लोस्स बुक करना चाहिए.

बिना कुछ Knowledge लिए हम लाखों रूपए शेयर में निवेश कर देते हैं.

हम Hope के सहारे ज्यादा बैठे रहते हैं, जब कोई शेयर का रेट गिर रहा होता है तो हम Wait करते है की उसका प्राइस ऊपर आएगा.

यहां सब लोग पैसा कमाने ही आते हैं अगर सीखने आए तो शायद उनका पैसा बच जाए.

अधिकतर लोग Intraday Trading करके अपना लोस्स करते है, यदि आप Stock मार्किट से पैसे कमाना चाहते है तो लम्बे टाइम के लिए इन्वेस्ट करे.

सीखिए  WhatsApp Marketing  कैसे करते है,  नीचे दिए बटन पर क्लिक करें