fbpx

Privacy Policy

सक्सेसइनहिंदीडॉटकॉम Successinhindi.com (SIH) की Privacy Policy में आपका स्वागत है.

Success In Hindi वेबसाइट पर क्या जानकारी शेयर की जाती है-

सक्सेस इन हिंदी पर personal development से जुड़ी जानकारी शेयर की जाती है, यूजर को personal development से जुड़ी जानकारी के साथ-साथ motivational tips, success tips, entrepreneurship tips और startup से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी ये सारी जानकारी हम हिंदी और इंग्लिश दोनों में मिक्स करके लिखते है और शेयर करते है.

यूजर Success In Hindi को कैसे प्रयोग करेंगे-

यूजर, शेयर की गयी जानकारी पर अपनी कमेंट व पोस्ट के बारे में और हमारे अनुभव के बारे में कंमेंट के जरिये अपनी रॉय दे सकते है, यूजर Successinhindi.com पर किसी तरह की आपत्ति जनक भाषा में कंमेंट या अनावश्यक कंमेंट ना करे, यूजर दूसरे यूजर की कमेंट पर गलत बर्ताव ना करे यूजर को किसी अन्य यूजर से या हम से कोई प्रॉब्लम है तो सीधे हमे contact us पर जाकर मेल करे.

यूजर इन्फॉमेशन कलेक्शन-

Successinhindi.com पर आने वाले यूजर की इनफार्मेशन हम Google Analytic के जरिये लेते है जैसे: internet protocol, internet service provider, location, type of browser, date/time and number of clicks इस तरह की जानकारी लेते है किन्तु यूजर की कोई भी जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करते है.

इसके अतिरिक्त अगर यूजर पोस्ट पर कमेंट करते है तो, यूजर का नाम, वेबसाइट लिंक और ईमेल id लेते है किन्तु ईमेल id hide रखते है वेबसाइट पर इसकी जानकारी पब्लिक नहीं करते है सिर्फ नाम और लिंक पब्लिक होता है.

Cookies use करते है?

हमारी वेबसाइट Successinhindi.com कूकीज use नहीं करती है, हमारे advertising partners जो Google Adsense के जरिये advertise करते है वो cookies use कर सकते है.

Third Party का लिंक-

यूजर सक्सेस इन हिंदी वेबसाइट पर हमारी परमिशन के बिना किसी दूसरी वेबसाइट का लिंक पोस्ट नहीं कर सकते है अगर आप कमेंट में बहुत बार लिंक पोस्ट करेंगे तो ये स्पैम माना जायेगा, हम website से आपकी कमेंट को डिलीट कर सकते है.

नियम व शर्ते-

हमे उम्मीद है यूजर Successinhindi.com की privacy policy का पालन करेंगे, अगर कोई यूजर privacy policy का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाप हम एक्शन ले सकते है यूजर की कमेंट या जो भी गतिविधि वेबसाइट पर होगी उससे डिलीट कर सकते है या बेन कर सकते है.

आगे आने वाले समय में कभी भी जरूरत पड़ने पर सक्सेस इन हिंदी की privacy policy में चेंज कर सकते है किन्तु कुछ भी चेंज करने से पहले हम अपनी privacy policy में update करके वेबसाइट पर इनफार्मेशन देंगे.

All Right Reserved-

हमें पूरा अधिकार है प्राइवेसी पालिसी को बदलने का, यूजर की कंमेंट को डिलीट करने का, रिमूव करने का स्पैम करने का, हमें उम्मीद है यूजर Success In Hindi की privacy policy नहीं तोड़ेंगे.

अगर आपको सक्सेस इन हिंदी की privacy policy से कोई प्रॉब्लम है तो हमें अपनी प्रॉब्लम मेल के जरिये भेजे हमारी email id है: successinhindi@gmail.com