fbpx

Time Quotes in Hindi समय पर अनमोल विचार

नमस्कार दोस्तों, में विकाश आज सक्सेस इन हिंदी के मंच पर एक नये टॉपिक्स को लेकर हाजिर हूँ जिसमे में आपके साथ बात करूँगा समय के बारे में टाइम की क्या कीमत होती है ये सब ताकत पर, समय पर अनमोल वचन Time Quotes in Hindi.

समय पर सुविचार

समय यानी पैसा (ऐसा इस दुनिया में बहुत सारे लोग बोलते है, कहते हुये सुना भी है), time is money ये बात सच जरूर है किन्तु इस बात में कितनी सच्चाई है ये आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद खुद अहसास हो जायेगा.

इस दुनिया में समय सबसे बलवान होता है.

समय दुनिया का सबसे बड़ा धन है

मेरा समय अब है.

जो लोग मौज-मस्ती के लिए समय नहीं निकाल पाते वो देर-सबेर बीमारी के लिए समय निकाल लेते हैं.

समय वो स्कूल है जिसमे हम सीखते हैं समय वो आग है जिससे हम जलते हैं.

समय सबसे बुद्धिमान सलाहकार है.

समय वह है जिससे हम सबसे ज्यादा चाहते हैं और जिसे हम सबसे गलत तरीके से उपयोग करते हैं.

समय एक दिशा में बढ़ता है.

समय सत्य के सामने शक्ति हीन है.

पैसा बर्बाद करने से बस आपके पास पैसा नहीं होगा, लेकिन समय बर्बाद करके आप जिंदगी का एक हिस्सा खो देते हैं.

आप बिलंब कर सकते हैं, पर समय नहीं करता.

समय और ज्वार किसी का इंतजार नहीं करते.

समय की कीमत समाचार पत्र से पूछो जो सुबह चाय के साथ कीमती होता है लेकिन रात को रद्दी हो जाता है.

वक्त बदल जाता है इंसान बदल जाते हैं वक्त वक्त पे रिश्तो के अंदाज बदल जाते हैं.

ना मोहब्बत ना दोस्ती के लिए, वक्त रुकता नहीं किसी के लिए.

दूसरों की अपेक्षा आपको सफलता यदि देर से मिले निराश नहीं होना चाहिए यह सोचिए की मकान बनाने से ज्यादा समय महल बनाने में लगता है.

मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए, पर वक्त बीत रहा है कागज के टुकडे कमाने के लिए.

वक्त भी सिखाता है और टीचर भी, पर दोनों में फर्क सिर्फ इतना है की टीचर सीखा कर इम्तिहान लेता है और वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता है.

मां! तुम्हारे आंचल में वक्त भी ठहर जाता है.

अगर जिंदगी मैं बुरा वक्त ना आए तो हम अपनों में पराए और परायों में अपने कभी नहीं ढूंढ पाएंगे.

प्यार की गहराई की सीमा तब पता चलती हैं जब बिछुड़ने का समय होता है.

अच्छा वक्त जरूर आता है मगर वक़्त पर ही आता है.

वक्त का पता नहीं चलता है अपनों के साथ पर अपनों का पता चल जाता है वक्त के साथ.

अपने लक्ष्य को इतना महान बना दो की व्यर्थ के लिए समय ही न बचे.

अजीब बात है दूसरे कि मदद करने का समय किसी के पास नहीं है पर दूसरे के काम में अडकले डालने का समय सबके पास है.

बुरे वक्त में भी एक अच्छाई होती है जैसे ये आता है फालतू के दोस्त विदा हो जाते हैं.

वक्त से लड़कर जो अपनी तकदीर बदल दे, इंसान वही जो हाथों की लकीर बदल दे, कल क्या होगा कभी ना सोचा, क्या पता कल खुद अपनी तस्वीर बदल दे.

समय सभी घाबो को भर देता है समय से बलवान कुछ नहीं है.

कोई इतना अमीर नहीं, कि अपना पुराना वक्त खरीद सके कोई इतना गरीब नहीं की अपना आने वाला वक्त ना बदल सके.

संबंधों को निभाने के लिए समय निकालिये वरना जब आपके पास समय होगा, तब तक शायद संबंध ही ना बचे.

मुझे घड़ी पर शासन करना है, उससे शासित नहीं होना.

मैंने जिंदगी के लिए कुछ समय निकाल लिया.

जब आपके पास किसी काम को सही से करने का समय नहीं है तो इसे खत्म करने का समय कब होगा.

मुझे यह लगता है कि समय सभी चीजों को परिपक्कव कर देता है समय के साथ सभी चीजें उजागर हो जाती है समय सबसे का प्रेरणाश्रोत है

ये जानिए की जो समय आपको मिला है उसे कैसे जीये.

वो जो अपना भविष्य आनंदमय बनाना चाहता है उसे अपना वर्तमान नहीं बर्बाद करना चाहिए.

बीता हुआ समय कभी वापस नहीं आता.

लोग समय नष्ट करने की बात करते हैं, जबकि धीरे-धीरे समय उन्हें नष्ट करता रहता है.

शायद अब आपको एक दम clear हो गया होगा समय वाकई बलवान है हमे time को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए अपने समय का सही से उपयोग करना चाहिए.

हमे कमेंट के माध्यम से बताये ये पोस्ट समय पर अनमोल वचन Time Quotes in Hindi, आपको कैसी लगी. धन्यवाद

अगर आप इस Success In Hindi वेबसाइट के लिए लिखना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे.

3 thoughts on “Time Quotes in Hindi समय पर अनमोल विचार”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.