fbpx

मदर टेरेसा के प्रेरणादायक विचार Mother Teresa Quotes in Hindi

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका सक्सेस इन हिंदी के मंच पर इस पोस्ट में हम आपको मदर टेरेसा के प्रेरणादायक अनमोल विचारों के बारे में बताने जा रहे हैं… हमें पूरी आशा है मदर टेरेसा के यह विचार पढ़कर आपको जरूर प्रेरणा मिलेगी.

mother teresa quotes in hindi

मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 को मेसेडोनिया गणराज्य में हुआ था, मदर टेरेसा एक रोमन कैथोलिक नन थी उन्होंने 1948 में अपनी इच्छा से भारतीय नागरिकता ली थी. मदर टेरेसा का वास्तविक नाम ‘अगनेस गोंझा बोयाजिजू’ था.

ये भी पढ़ें: पं जवाहरलाल नेहरु के अनमोल विचार

मदर टेरेसा को 1979 में नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया उसके बाद भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से 1980 में उनका सम्मान किया गया, 1981 में उन्होंने अपना नाम बदलकर टेरेसा रख लिया और आजीवन सेवा का संकल्प अपना लिया, 5 सितंबर 1997 को कलकत्ता में उनकी मृत्यु हो गई आइए जानते हैं उनके प्रेरणादायक विचारों के बारे में-

1- मदर टेरेसा का मानना था, अनुशासन लक्ष्यों और उपलब्धियों के बीच का पुल होता है.

2- हम जहां भी जाते हैं कोशिश कीजिए प्यार फैलाइए क्योंकि जो आपके पास आए वह खुश होकर लौटे.

3- यदि आप एक साथ 100 लोगों को खाना नहीं खिला सकते तो आप कम से कम एक को खाना खिलाइए.

4- अगर आप यह देखना शुरु करेंगे कि आपके आसपास के लोग कैसे हैं तो आपके पास उन्हें प्रेम करने का समय नहीं मिलेगा.

5- शांति की शुरुआत एक मुस्कुराहट से होती है.

6- प्रेम एक ऐसा फल होता है इस दुनिया में जो हर किसी मौसम में मिलता है और जिसे सभी लोग पा सकते हैं.

7- मैं चाहती हूँ कि आप अपने पड़ोसी के बारे में चिंतित रहें.

8- अकेलापन सबसे भयानक गरीबी होती है.

9- हम सभी ईश्वर के हाथ में एक कलम के सामान है.

10- चमत्कार यह नहीं की हम यह काम करते हैं बल्कि यह है कि ऐसा करने में हमें खुशी मिलती है.

ये भी पढ़ें: इंदिरा गांधी के शक्तिशाली अनमोल विचार

दोस्तों, मदर टेरेसा के अनमोल विचार कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं. धन्यवाद

2 thoughts on “मदर टेरेसा के प्रेरणादायक विचार Mother Teresa Quotes in Hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.