fbpx

अपना Startup कैसे शुरू करें – How to Start a Startup in Hindi

नमस्कार दोस्तों, क्या आप कोई अपना Startup बिज़नेस शुरू करना चाहते है, करने की सोच रहे है या आप स्टार्टअप शुरू करने का विचार कर रहे है तो ये आर्टिकल आपके बड़े काम आने वाला है आखिर तक पड़े हमने पुरे step by step बताया है भारत में अपना Startup कैसे शुरू करें – How to Start a Startup in Hindi, how to start a startup, how to start a startup in india, स्टार्टअप क्या है, यूनिकॉर्न स्टार्टअप क्या है, startup india seed fund scheme, 12 महीने चलने वाला बिजनेस, गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस.

जब आप कोई भी बिज़नेस स्टार्ट करने के बारे सोचते है तो आपके दिमाग में कई सारे सवाल आते है कुछ question के answer तो आपको मिल जाते है किन्तु बहुत सारे ऐसे doubt होते है जो clear नहीं होते, आज इस पोस्ट में वो सारे संदेह मिट जायेंगे, फिर आप बड़ी आसानी से अपना startup business शुरू कर पायेंगे.

कैसे-कैसे question आते है एक entrepreneur के माइंड में जब कोई startup की शुरुआत करते है जैसे: बिज़नेस idea कौनसा फाइनल करे, बिज़नेस का नाम कैसे फाइनल करे, रजिस्टर कैसे करे अपना startup, customer कैसे मिलेंगे ये सब सवाल मन में आते है आज आपके वो सारे सवाल clear हो जायेंगे.

अपना Startup कैसे शुरू करें – How to Start a Startup in Hindi

1) अच्छे idea के बारे में सोचो Think of a good idea

किसी भी startup को start करने के लिए एक अच्छे idea की जरुरत होती है, अब बात ये आती है अच्छा idea कौनसा होगा ये हमे कैसे पता चले… दोस्तों हमने काफी research करने के बाद एक special पोस्ट लिखी है जिसे पढ़कर आप अपने idea का चयन बड़े आराम से कर सकते है आपको खुद महसूस हो जायेगा की आपका जो idea है वो एक good idea है या नहीं जरूर पढ़े… How to Get Startup Idea कैसे चुने स्टार्टअप आइडिया.

2) बिज़नेस प्लान को लिखें Write a business plan

जब आप अपना आईडिया फाइनल कर ले उसके बाद…आपको अपने स्टार्टअप idea को अपने बिज़नेस प्लान को पेपर पर write down करने की जरुरत है…जब आप अच्छे से अपना business प्लान लिख ले उसके बाद एक to do list भी बनाये की कौनसा काम कैसे करना है. भारत में Startup कैसे शुरू करें – How to Start a Startup in India.

3) मार्किट को analysis करे Do research your market

अपने मार्किट को समझे जहाँ आपको अपना startup business शुरू करना है…कैसे करे market research सबसे पहले अपने idea को पूरी तरह से 100% समझे क्योंकि अगर आपका idea आपको ही clear नहीं है तो फिर दिक्कत की बात है.

दूसरी बात, मार्किट में निकले जो प्रोडक्ट आप बेचना चाहते है या जो सर्विस आप देना चाहते है उस मार्किट के लोगो को वाकई जरुरत है उस product और service की ये सारी चीजे अच्छे से देख ले. अपना Startup कैसे शुरू करें.

4) देखें बाजार में क्या miss है See what is missing in the market

मार्किट रिसर्च करने के बाद आपको पता चल जाता है आपका बिज़नेस मॉडल क्या है मार्किट में कैसा रहेगा, मेरे startup business में एक ऐसी खासबात है जो मार्किट में miss है कोई भी वो सर्विस नहीं दे रहा है मुझे उस मिसिंग पार्ट पर काम करना है और इस तरह से में market में अच्छा कर सकता हूँ.

5) अपने स्टार्टअप का नाम चयन करे Choose name of your startup

अपने startup का नाम चुने… बहुत सारे लोगो के सामने नाम चयन करने में बहुत समस्या आती है कैसे सही नाम फाइनल करे, हम आपको एक सलाह देते है सबसे पहले तो ये सोचे की आपको अपने उस बिज़नेस को कहाँ लेके जाना है… अगर आपको एक बड़ा ब्रांड बनाना है तो नाम छोटा और meaningful होना चाहिए साथ ही साथ unique भी होना चाहिए. अपना Startup कैसे शुरू करें.

Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है

अब छोटा और सार्थक नाम कैसे चुने… आप अपने ब्रांड में किसी चीज को promote करना चाहते है तो उससे related कुछ word ले सकते है अगर आप पार्टनरशिप में काम कर रहे है तो दोनों पार्टनर से सम्बंधित नाम choose कर सकते है.

6) एक मॉडल बनाये Make a model

अपने startup बिज़नेस का एक business model तैयार करे… अब ये बिज़नेस मॉडल क्या होता है, आप जो करना चाहते है वो system कैसे काम करेगा, क्या-क्या products होंगे क्या-क्या services होंगी किस एरिया में बिज़नेस करना है किन-किन resources की जरुरत पड़ेगी क्या-क्या मेरे पास है और क्या मुझे बहार से arrange करना है ये कैसे लोगो के काम आयेगा कस्टमर्स को कितना फायदा होगा मेरे idea से… ये सब आपके model के अन्तर्गत आते है इस तरह आप अपना model बनाये.

7) 100 लोगों को अपना मॉडल दिखाये Show the model to 100 peoples

जब आपका मॉडल बन कर ready हो जाये, सबसे पहले 10 बार कम से कम उसे चेक करे ऊपर से नीचे तक ताकि आपको पूरा समझ में आ जाये आपने लिखा क्या है…फिर वो ही मॉडल ऐसे 100 लोगो को दिखाये जिन्हें आप जानते है और आपके विश्वास के आदमी है और आपको गलत होने पर सही advice दे सकते है ऐसे ही किसी से business model के बारे में बात न करे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. अपना Startup कैसे शुरू करें.

8) सह-संस्थापक खोजें Find a co-founder

जब आपको पूरा भरोशा हो जाये, जब आप अपना business model 100 लोगो को दिखा दे और आपको लगता है मुझे इसी model के साथ अपना startup करना है तो अब सबसे पहले अपने अंदर self confidence इतना भर ले ताकि आपको कोई भी problem हरा ना सके… अब अगर आपको Co founder के साथ मिलकर अपना startup शुरू करना है तो अपने स्टार्टअप के लिए सह-संस्थापक खोजें.

कैसे करे एक सही Co founder की तलाश… कोई भी इंसान इस दुनिया में सबसे पहले जब इस तरह का काम करता है तो वो उसे बताता है जिसे वो सबसे अधिक प्यार करता है किन्तु ये जरुरी नहीं की वो इंसान आपका सह-संस्थापक बने… अब आपको अपने trust able लोगो की list बनाये उसमे से priority define करे उसके बाद उन्हें Co founder के लिए Offer करे… अगर वो आपके साथ काम करने के लिए interested है तो ही आप उन्हें अपने साथ लेकर आये… किसी तरह की जोर जबरदस्ती न करे.

9) अपने स्टार्टअप बिज़नेस को रजिस्टर कराये Register your startup/business

फ्रेंड्स, आपका अगला कदम होना चाहिए कैसे अपने startup business को रजिस्टर कराये क्योंकि आपको एक अच्छा और successful businessman बनना है तो आपको सारे legal काम करने होंगे इसके लिए आप किसी लीगल adviser से विचार विमर्श कर सकते है और अपना बिज़नेस रजिस्टर कराये ताकि आपको future में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े. अपना Startup कैसे शुरू करें.

10) Funding की तरकीब निकाले Raise funding

अगर आपके पास पर्याप्त पैसे है अपने startup business में लगाने के लिए तो आपको ज्यादा tension लेने की आवश्यकता नहीं है और हाँ जो लोग ये सोचते है मुझे पैसे की जरुरत है मेरे startup के लिये उनके लिये एक ही advice है अपने idea को इतना बेहतरिन बनाये औरो से अलग बनाये quality रखे… फिर आपको funding की कोई दिक्कत नहीं आयेगी क्योंकि मार्किट में बहुत सारे इन्वेस्टर बैठे हुये है पैसे लगाने के लिए… अगर आपके startup में जान है तो वो खुद आपको संपर्क करेंगे.

11) लॉन्च करे Launch it

अब समय है अपने idea को real लाइफ में उतारने का… भगवान (अपने धर्म के अनुसार God को याद करके) का नाम ले कर अपना startup स्टार्ट कर देना चाहिए, जब आप अपने startup business को launch करे उस वक़्त आपके relatives आपके दोस्त आपके साथ हो तो बहुत अच्छी बात है सबको साथ लेकर चले. अपना Startup कैसे शुरू करें.

12) एक गुरु खोजें करे Find a mentor

दोस्तों किसी भी काम में success होने के लिये बेहद जरुरी है अनुशासन, बिना नियम का पालन किये कुछ भी संभव नहीं है इसलिए business तो आप ही करेंगे किन्तु आपका कोई एक ऐसा reporter होना चाहिए जिसे आप सब कुछ किया हुआ अपडेट कर सके…और आगे की प्लानिंग कर सके… कैसे mentor खोजे कौन बन सकता है मेरा गुरु किसको बनाऊ इसमे आप सबसे पहले, अपने Papa को बना सकते है अगर आप शादीशुदा है तो ये काम आपकी पत्नी बड़ी आसानी से और बड़े अच्छे से कर सकती है या आपका कोई अच्छा friend इस काम के लिए आपका गुरु बन सकता है.

13) अपने ग्राहकों का follow up करें Follow up with your customers

जब आपको आपके बिज़नेस के लिए customers मिलना start हो जाये तो उनके साथ स्वयं बातचीत करे उनकी हेल्प करे… अगर उनकी कोई problems है तो तुरंत solve करे चाहे आप कितना भी जरुरी काम कर रहे है.

अपने ग्राहकों को अपनी सर्विस से संतुष्ट करे… समय समय पर उनका follow up करे बात करते रहे, यदि आपको लगता है आपका customer आपकी service से आपके product से खुश है तो आप उनसे बोल सकते हो की वो आपकी सर्विस को refer करे अपने relation में ये तरीका आपके startup बिज़नेस को बहुत आगे लेके जा सकता है. अपना Startup कैसे शुरू करें.

14) जल्दी से 1000 यूजर लाये Get to 1,000 users

अपने startup business को स्टार्ट करने के बाद आपका पहला milestone 1000 यूजर लाने का होना चाहिए, ये तभी possible है जब आपका idea लोगो के काम को आसान बना रहा है उनके time को save कर रहा है अगर आप ऐसा कर ले गये अपने customers को full satisfaction सर्विस दे दी तो आपको supper सक्सेसफुल होने से कोई नहीं रोक सकता… जैसे जैसे आपके पास यूजर बढ़ते जायेंगे वैसे-वैसे उनके साथ तालमेल अच्छा करते जाये. भारत में स्टार्टअप कैसे शुरू करें – How to Start a Startup in India.

How to Start a Blog in Hindi

15) सफलता – जो कुछ भी है Success – whatever that is

ये आखिरी point, आपने सारे काम कर लिये और 1% आप सफल नहीं हुये तो कोई आपको याद नहीं रखेगा कुछ दिन बाद सब भूल जायेंगे… इसलिए हमारे भी लास्ट word आपके लिये है सिर्फ success यही है जो कुछ है आपके स्टार्टअप बिज़नेस के लिये…लग जाईये पूरी ताकत के साथ.

बिज़नेस Sale बढ़ाने के लिए WhatsApp Ads Marketing कैसे करते है

Best of luck for your startup…

Conclusion: यदि आप इस पोस्ट को पढ़ने से पहले ये सब सोच रहे होंगे की कहाँ से और कैसे start करना है अपना startup तो अब आपको सारे सवालो के जबाब मिल गये होंगे ये हमे पूरी उम्मीद है ये 15 points आपके जीवन में एक बड़ी सक्सेस अचीव करने में आपकी बहुत ज्यादा हेल्प करेंगे.

मित्रो, हमे कमेंट करके बताये कैसे लगे आपको हमारे बताये गये तरीके अपना Startup कैसे शुरू करें… ताकि हमे पता चल सके ये पोस्ट आपके कितनी काम आई हमे ख़ुशी होगी और startup से जुडी और पोस्ट लिखने का confidence मिलेगा आपकी कीमती कमेंट का हमे बेसब्री से इंतेजार रहेगा.

अपना Startup कैसे शुरू करें – How to Start a Startup in Hindi, how to start a startup, how to start a startup in india, स्टार्टअप क्या है, यूनिकॉर्न स्टार्टअप क्या है, startup india seed fund scheme, 12 महीने चलने वाला बिजनेस, गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस.

धन्यवाद

42 thoughts on “अपना Startup कैसे शुरू करें – How to Start a Startup in Hindi”

  1. Startup m kin chijo ki jaruratpadegi and ye kaam kaise karega jaise ki online payment kaise aayegi.agar kisi ko comition d3ni ho to kis tarah se deni padegi .web site m kaise order aayenge. Ek vistar se inki jankari bheje.mere kuchh business k best ideas h but inhe start karne ki jankari nhi h.

    Reply
  2. Hello sir mere pass net business idea hai 100%succefull rahega kyu o idea new hai mai nagpur ka rahne wala hu muze bataya ki mai startup ke liye kise milu mere pass fund nahi hai start up meri help kaise karega.

    Reply
    • Hello @Yogesh, ye aapke interest or aapki capecity par nirbhar karega ki aapko konsa business karna hai… kyuki koi bhi kaam accha or bura nahi hota hai.

      Reply
  3. Thank you very much for providing the most valuable information about “Startup” to all of us.
    Thanks again for the greatest information.

    Reply
  4. Sir papers ricycal plants lagana cahta hu
    Jamin ko comersiyal bhi karwa chuka hu
    Or pollution control bourd me bhi file lag chuka hu
    Cunstruction bhi Kiya h
    Udhyog vibhag ujjain se
    But aage ki Karywahi kese kar hi h kripya margdashan dene ki kripa kre

    Reply
  5. sir,mai ek fauji hu aur muje naukri bhi nhi chordni aur ek business bhi karni hai taki retaierd hone per Mai apna business kar saku, usse se phahle mera business market me achha pakad bana le, aur Mai ek you tube me dekha hu ek aisa business jo Mai service karte kar sKta hu, plz advise me

    Reply
  6. Sir I have a business plan Lekin mujhe 3 partner chahiye 1 MBA 1 CA Or 1 Civil Engineer jo experienced ho vo kese milega…. ?Pls help me sir

    Reply
  7. बहोत अच्छी जानकारी दी सर् आपणे शुक्रिया

    Reply
  8. सर,मैं भी स्टार्टअप से जुड़ना चाहता हूँ।मुझे गाइड़ करेगे?

    Reply
  9. Sir m bihar se hu or jahaa m rehta hu waha koi Bhii online service nahi de paata h jisse waha ke logo ko koi bhii product laane ke liye durr market jaana padta h ..kabhi to mill jaati kabhi nahi mil paati h m iss problem ko dekh kr waha service dena chhata hu but economical problem h…sir agar isske liye aapke pass koi solution h to please help Kare …..

    Reply
  10. Sir please give information about startup .then I will start our business.and what is process and how collect a large money to start our business,I am student of b.tech final year,my branch is mechanical engineering, please give brief information, thanks sir

    Reply
  11. Ok wonderful content but problem business start karne ki nhi hai , problem hai tho funding ki , na family support hai na kuch Bas idea h poora plan or model hai.
    Par paise kaha se laaye ????

    Reply
  12. Sir me bahut sare doubt liye fir raha tha or jab aapki site pr aaya to sabse pahle comment ki or chala kyoki me bahut sari sites dekh chuka tha jinme koi jankari nahi thi but aapne…………………

    Or ha sir ab me aapse puchhana chahta hu ki mujhe apne idea ko banwane ke liye app banwana h to me kis trh computer engineer ko bula skta hu or kese trust kr skta hu ki vo copy n kre or ha pahle mujhe company registered krna hoga ya phle app bnana hoga.

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.